Tejasswi Prakash News: एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश आज घर-घर में पहचानी जाती हैं. इन दिनों वो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखी जा रही हैं. शो में वो एक से बढ़कर एक खाना बना रही हैं. तेजस्वी ने कई पॉपुलर शोज किए हैं. लेकिन करियर की शुरुआत में तेजस्वी प्रकाश के साथ बहुत अलग बर्ताव होता था.


तेजस्वी के साथ नहीं होता था अच्छा बर्ताव


जूम से बातचीत में उन्होंने कहा, 'शुरुआत में जब मैं सीनियर एक्टर जो मुझसे ज्यादा फेमस थे के साथ काम कर रही थी. तो मेरे साथ अलग व्यवहार किया जाता था. उन्हें अच्छे कमरे मिलते थे. अच्छी वैनिटी मिलती थी. यहां तक कि अच्छा खाना मिलता था. करियर के शुरुआत में मैंने इस तरह की चीजें फेस की हैं.'


आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'सेकंड शो के साथ मुझे ये एहसास हुआ कि मुझे अच्छी फीस नहीं मिल रही है और तब मैंने ज्यादा फीस मांगी. मुझे ये एहसास हुआ कि लोग मुझे ज्यादा देखना चाहते हैं. तो फिर मुझे कम पैसा क्यों मिलना चाहिए.'




बता दें कि तेजस्वी ने 2015 में इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. वो सीरियल 2612 में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने संस्कार, स्वरागिनी, पहरेदार पिया की, खतरों के खिलाड़ी 10 और बिग बॉस 15 जैसे शोज किए हैं. तेजस्वी बिह बॉस 15 की विनर भी रही हैं. उन्होंने नागिन 6 में भी काम किया है. वो इस शो में लीड रोल में थीं. बिग बॉस के दौरान ही उन्हें ये शो मिल गया था.


पर्सनल लाइफ में वो एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं. बिग बॉस के घर में ही उनकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद से दोनों साथ में हैं. अक्सर उन्हें साथ देखा जाता है. करण और तेजस्वी को फैंस साथ में देखना पसंद करते हैं.


ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर का नाम, नेटवर्थ में प्रभास-रणबीर कपूर जैसे स्टार्स को देता है मात