सांता क्लॉज बनकर Tejasswi Prakash ने करण कुंद्रा को किया वीडियो कॉल, एक्टर ने दिया ये रिएक्शन
Tejasswi-Karan Christmas Celebration: स्टार कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने खास अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट किया. तेजस्वी सांता बनीं और उन्हें इस लुक में देख करण का रिएक्शन देखने लायक था.
Tejasswi Prakash Christmas Celebration With Karan Kundrra: 25 दिसंबर 2022 को दुनियाभर में क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया गया. सितारों ने भी इस फेस्टिवल को अपने अंदाज में एंजॉय किया. यूं तो तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) हर फेस्टिवल को साथ में एंजॉय करते हैं, लेकिन लगता है कि इस क्रिसमस वह उनके साथ नहीं थे. हालांकि, तेजस्वी ने अपने अंदाज में करण को क्रिसमस की बधाई दी, जिसका वीडियो देख आप भी अपना प्यार लुटाने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
करण के लिए सांता बनीं तेजस्वी!
क्रिसमस के मौके पर तेजस्वी प्रकाश सांता क्लॉज बनीं. उन्होंने सांता की ड्रेस और दाढ़ी लगाकर अपने लविंग बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को वीडियो कॉल किया. साथ ही वह डांस भी करती नजर आईं. करण ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है. वीडियो कॉल में जहां तेजस्वी सांता क्लॉज बनी दिख रही हैं, वहीं करण उन्हें देखकर हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं. वीडियो के साथ करण ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी है. करण और तेजस्वी का ये वीडियो देख फैंस उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. फैंस तेजस्वी को क्यूट और रियल बता रहे हैं.
View this post on Instagram
‘बिग बॉस 15’ हुआ प्यार
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता ‘बिग बॉस 15’ से शुरू हुआ था. तब से दोनों ग्लैमर वर्ल्ड के सबसे चहीते कपल हैं. उनकी केमिस्ट्री कमाल की है. दोनों की जोड़ी के लोग इतने कायल हैं कि, उनके लाखों ‘तेजरन’ फैंस हैं. ‘बिग बॉस 15’ की ट्रॉफी तेजस्वी ने जीती थी और करण ने ये कहते हुए सभी का दिल जीत लिया था कि, ट्रॉफी घर ही आई है. शो के बाद भी वे बतौर कपल अपनी प्यारी केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अर्जुन बिजलानी के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट का खुलासा नहीं किया है. इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- 'लिटिल चैंप्स' के साथ एल्बम बनाना चाहती हैं सिंगर नीति मोहन, शो को लेकर कही दिल की बात