तेजस्वी प्रकाश ने 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए किया वेस्टर्न मेकओवर, जिम में खूब बहाया पसीना
रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए टीवी एक्ट्रेस वेस्टर्न लुक अपना रही हैं. 'स्वरागिनी' और 'पहरेदार पिया की' जैसे शोज में ट्रेडिशनल लुक में दिखाई देने वाली ये अभिनेत्री रियलिटी शो के लिए जबरदस्त वेस्टर्न मेकओवर में दिखाई देने वाली है.
![तेजस्वी प्रकाश ने 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए किया वेस्टर्न मेकओवर, जिम में खूब बहाया पसीना Tejaswi Prakash western make over for reality show Khatron Ke Khiladi तेजस्वी प्रकाश ने 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए किया वेस्टर्न मेकओवर, जिम में खूब बहाया पसीना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/18174041/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इस बार रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में दिखाई देने वाली हैं. एक्ट्रेस को अभी तक 'स्वरागिनी' और 'पहरेदार पिया की' जैसे टेलीविजन शो में ज्यादातर पारंपरिक भारतीय परिधानों में ही देखा गया है, लेकिन अब तेजस्वी 'खतरों के खिलाड़ी' के आने वाले सीजन में अपने लुक के साथ एक्सपेरीमेंट करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
इस रियलिटी गेम शो में तेजस्वी वेस्टर्न आउटफिट में नजर आने वाली हैं. अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन पर तेजस्वी ने कहा, "मैं वेस्टर्न परिधानों में खुद को सहज महसूस करती हूं हालांकि मैंने जो भी कार्यक्रम किए हैं, उनके लिए मुझे भारतीय परिधान पहनने की जरूरत है. हाल ही में मैंने काफी ज्यादा वर्कआउट किया है और मेरी बॉडी पर इसके परिणाम को देखना काफी संतोषदायक है."
View this post on InstagramIt’s crazy how you tolerate me @itsrohitshetty 🙈🙈🙈 . . #khatronkekhiladi #mentor #love
तेजस्वी ने आगे कहा, "जो लोग मुझे देख रहे हैं, उनके सामने इस इंडियन लुक से बाहर आकर बेहद अच्छा लग रहा है, क्योंकि मैं किसी ऐसे में टाइपकास्ट नहीं होना चाहती जो केवल भारतीय किरदार ही करती है."
View this post on Instagram
तेजस्वी की बातों से साफ जाहिर हो रहा है वेस्टर्न लुक में अपने फैंस के सामने आने के लिए उन्होंने जिम में खूब पसीना बहाया है ताकि इन ड्रेसेड में वो अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट कर सके हैं. ऐसे में अब तेजस्वी के फैंस भी उन्हें इस हटके अंदाज में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि तेजस्वी फिलहाल बुल्गारिया में इस स्टंट रियलिटी शो के लिए शूटिंग कर रही हैं.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)