डिप्रेशन से जूझ रही हैं चाहत खन्ना, कहा- वीडियो कॉल के जरिए ले रही हूं काउंसलर की मदद
एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हाल ही में अपने डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात की है. चाहत ने बताया कि ये एक लंबी लड़ाई है. डिप्रेशन कहां से आता है और कहां चला जाता है ये समझ ही नहीं आता.
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हाल ही में अपने डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि किस तरह वो इससे लड़ रही हैं और कैसे उससे हेल्थी तरीके से मात दी है. चाहत ने बताया कि ये एक लंबी लड़ाई है. डिप्रेशन कहां से आता है और कहां चला जाता है ये समझ ही नहीं आता.
उन्होंने बताया, ''अगर मुझे डिप्रेशन के बारे में पहले से पता होता तो मेरे और मेरे काउमसर के लिए बहुत आसान हो जाता सही परेशानी को पहचानना. हमें नहीं पता ये कहां से आता है, कहां चला जाता है और फिर कहां से आ जाता है.''
इसके साथ चल रही अपनी लड़ाई को लेकर उन्होंने कहा, ''मैं इससे लड़ी और सेहतमंद तरीके से इससे बाहर आ गई. हालांकि ये बहुत चैलेंजिंग था लेकिन मैं अब लोगों से यही कहना चाहूंगी कि फेक दुनिया से बाहर निकलो और अपनी जिंदगी में कुछ रियल करो. इसलिए मैंने लोगों और सोशल मीडिया से ब्रेक लिया, जहां हर एक चीज बहुत ही खूबसूरत लगती है. मैं अपने काउंसर के साथ वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में हूं. ''
View this post on Instagram
चाहत ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था. इसे लेकर उन्होंने बताया कि वो लोगों से भाग नहीं रही हैं. चाहत ने कहा, ''नहीं, मैं कहीं भाग नहीं रही. बस मैं अपने कुछ कामों में व्यस्त हूं. हां मेरी टीम तस्वीरें पोस्ट करती रहती है. लेकिन स्टोर पर कुछ लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना बहुत जरूरी था.''
आपको बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर उन्हें बतौर सिंगल मदर होने के कई लोगों ने ट्रोल किया था जिससे परेशान होकर उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकांउट तक डिएक्टिवेट कर दिया था. हालांकि उनका कहना है कि अब वो ठीक हैं और अपने काउंसर के साथ टच में हैं.
View this post on Instagram