Chhavi Mittal को पैर में हुआ फ्रैक्चर, फैंस के साथ शेयर किया हेल्थ अपडेट, बोलीं- '3, 4 हफ्ते और...'
Chhavi Mittal: टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल इन दिनों अपने पैर के फ्रैक्चर को लेकर दिक्कत झेल रही हैं. इस बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर अपना हेल्थ अपडेट फैंस ते साथ शेयर किया है.
Chhavi Mittal Health Update: टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब हैं. उन्होंने पिछले साल ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दी है. लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस के साथ कोई ना कोई दुर्घटना हो रही हैं. कुछ दिनों पहले छवि को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद एक्ट्रेस के पैर में चोट लग गई थी, जिसके कारण उनको चलने फिरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अब छवि ने अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर की हैं.
छवि मित्तल ने शेयर किया अपना हेल्थ अपडेट
छवि मित्तल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग की एक झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी रीकवरी के बारे में बात की है. एक्ट्रेस वीडियो में कहती सुनाई दे रही हैं कि, बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि, आप ड्राइविंग कैसे कर रही हैं, आप वर्कआउट कैसे कर पा रही है, फ्रैक्चर के साथ. तो पहली चीज तो ये की मुझे Metatarsal फ्रैक्चर है.ये बिल्कुल टोज के पास होता है. इसके लिए किसी भी कास्ट की जरूरत नही पड़ती.
View this post on Instagram
इतने हफ्ते में होगी एक्ट्रेस की रीकवरी
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि- "मुझे हेयरलाइन फ्रैक्चर है. इसके लिए मुझे किसी कास्ट की जरूरत नहीं है और ये मेरे लिए बहुत अच्छी बात हैं. क्योंकि इसकी वजह से मैं शूज पहन पा रही हैं. मैं इधर-उधर चलने का काम भी कर पा रही हूं. डॉक्टर ने भी मुझे कहा है कि जिस चीज से मुझे दर्द नहीं हो रहा मैं वो काम कर सकती हूं. मैं अपरबॉडी एक्सरसाइज कर सकती हूं. मुझे सिर्फ चलने मैं दर्द हो रहा है. अभी एक हफ्ता हो चुका है और 3, 4 हफ्ते और बचे हैं इतने दिन में सब ठीक हो जाना चाहिए."
बता दें कि, इस वीडियो के बाद फैंस भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: क्या Ranbir Kapoor की साइड लेती हैं शाहिन भट्ट? Alia Bhatt की बहन का खुलासा