Chestha Bhagat and Nikhil Mehta Breakup: एक्ट्रेस चेष्टा भगत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने शो टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया में अर्जुन अनेजा के साथ एंट्री ली थी. शो में उन्होंने रिलेशनशिप चैलेंजेस को फेस किया और फिर चेष्टा ने अर्जुन से ब्रेकअप करके शो में निखिल मेहता को चूज किया. यहीं से दोनों की लव जर्नी शुरू हुई. 


निखिल संग रिश्ते में थीं चेष्टा


दोनों सोशल मीडिया पर अपना लव एक्सप्रेस करते नजर आए. साथ में  उनकी फोटोज खूब वायरल हुईं और दोनों के बीच में गहरा बॉन्ड दिखा. हालांकि, अब खबरें हैं कि चेष्टा और निखिल अलग हो गए हैं. 


चेष्टा का हुआ ब्रेकअप


टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शो टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया के ऑफ एयर होने के 2 महीने बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि, कपल की तरफ से इसे लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है. 




चेष्टा भगत की ऐसी रही लव लाइफ


बता दें कि चेष्टा और अर्जुन 11 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. लेकिन शो टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया के दौरान दोनों अलग हो गए. अपने रिलेशनशिप के बारे में चेष्टा ने बताया था- मैंने अर्जुन के साथ शो में एंट्री ली थी. अर्जुन को मैं 11 सालों से जानती थी. हमारे रिश्ते में बहुत उतार-चढ़ाव रहे. हमारे बीच में जितनी भी निगेटिव चीजें हुईं उसके बावजूद हमने पैचअप किया और साथ आने का फैसला लिया था. मैंने सोचा था कि चीजें ठीक हो जाएंगी. लेकिन जब मैं शो में निखिल मेहता से मिली तो मुझे समझ में आया कि इतने सालों से मेरी जिंदगी में क्या मिसिंग था. इसीलिए मैंने अर्जुन से ब्रेकअप किया और लाइफ में आगे बढ़ने का निर्णय लिया.


निखिल के साथ चेष्टा लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थीं. अब खबरें हैं कि दोनों अलग हो गए हैं.


ये भी पढ़ें- Bramayugam: ममूटी की 'ब्रमायुगम' अब ओटीटी पर फैलाएगी दहशत, जानें- कब और कहां देख सकेंगे ये हॉरर फिल्म