कॉल सेंटर में काम करने से लेकर एकता कपूर का फोन आने तक, Temptation Island India होस्ट Karan Kundrra को ऐसे मिला इंडस्ट्री में काम
Karan Kundrra Journey: करण कुंद्रा ने ट्रोलर्स के बारे में कहा- 'मैं ट्रोल्स को हमारे रिश्ते में दखल नहीं देने देता, यह मुझ पर केवल तभी असर कर सकता है जब मैं उन्हें अपने मामलों में आने दूंगा.
![कॉल सेंटर में काम करने से लेकर एकता कपूर का फोन आने तक, Temptation Island India होस्ट Karan Kundrra को ऐसे मिला इंडस्ट्री में काम Temptation Island India Host Karan Kundrra on his journey call centre in Punjab to call from Ekta Kapoor कॉल सेंटर में काम करने से लेकर एकता कपूर का फोन आने तक, Temptation Island India होस्ट Karan Kundrra को ऐसे मिला इंडस्ट्री में काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/04/27c635a2a0ed7fd7a607149975ef93341699114397964618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Temptation Island India Host Karan Kundrra: करण कुंद्रा, होस्टिंग में वापस आ गए हैं और फिलहाल में डेटिंग रियलिटी शो, टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया में नजर आ रहे हैं. 2009 में कितनी मोहब्बत है से अपना सफर शुरू करने वाले अभिनेता ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है और एक दशक के बाद भी एक्टर लाइमलाइट में बने रहने में कामयाब रहे हैं.
पहले ब्रेक से लेकर ट्रोल्स को संभालने तक करण कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी
कई रियलिटी सीरीज को होस्ट करने से लेकर सफल हिट शो में अभिनय करने तक, करण ने हमेशा अपनी क्षमता साबित की है. हालांकि इस इंडस्ट्री में आना करण कुंद्रा का कभी प्लान नहीं था और ये अचानक हुआ. हैंडसम दिखने वाले अभिनेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पहले ब्रेक से लेकर ट्रोल्स को संभालने और बहुत कुछ के बारे में खुलकर बात की.
ट्रोल्स को संभालना
करण कुंद्रा ने ट्रोलर्स के बारे में बात करते हुए कहा- 'मैं ट्रोल्स को हमारे रिश्ते में दखल नहीं देने देता, यह मुझ पर केवल तभी असर कर सकता है जब मैं उन्हें अपने मामलों में आने दूंगा. अगर आप ऐसा होने देंगे तभी ये आपको परेशान करेगा. मैं हर किसी को सुनते नहीं रह सकता. कोई बेतरतीब इंसान कहीं पर बैठ के बोल रहा है मुझे इसकी चिंता क्यों करनी चाहिए'.
पार्टनर को सपोर्ट करना
इस बारे में करण ने कहा- 'आप अपने साथी का समर्थन नहीं कर सकते तो आप किसका समर्थन करेंगे? आप एक साथ एक दुनिया बनाते हैं और यदि आपके पास एक-दूसरे का समर्थन नहीं है तो इसका कोई मतलब नहीं है. परिवार, दोस्त और आपका पार्टनर, बस यही लोग आपके लिए जरूरी हैं. दुनिया में बहुत सारे लोग हैं आप हर किसी के बारे में चिंता नहीं कर सकते'.
काम के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि एकता मैम और अनिल सर मेरे लिए बहुत खास हैं और जैसे ही मुझे फोन आया, मैं फिल्म करने के लिए तैयार हो गया. मैंने विषय पूरा नहीं सुना और हां कह दिया. अगर किसी ने मेरे लिए कुछ किया है और जब मुझे उस एहसान का बदला चुकाने का मौका मिलता है, तो मैं अच्छा महसूस करता हूं.
आगे एक्टर ने कहा आज मेरे पास जो कुछ भी है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. ये मेरी किस्मत में था. मेरा इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं था, मैं पंजाब में एक कॉल सेंटर चला रहा था और एकता मैडम एक अभिनेता की तलाश में थीं.
करण ने आगे बताया कि एकता मैम ने मुझसे मुंबई आने के लिए कहा और मैंने यहां आने का फैसला किया' मैंने यहां अपना काम शुरू किया और शुरुआती एक और दो साल के दौरान मुझे बहुत मजा आया और अचानक मुझे एहसास हुआ कि अरे नहीं यार ये तो मजाक मजाक में करियर बन गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)