Terence Lewis On KK: टेरेंस लेविस ने सिंगर केके को खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि, 'सच कह रहा है दीवाना' पर किया दिल छू लेने वाला डांस
Terence Lewis On KK: कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस ने दिवंगत सिंगर केके को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.
Terence Lewis On KK: सिंगर केके (KK) यानी कृष्णकुमार कुनाथ (Krishnakumar Kunnath) म्यूजिक इंडस्ट्री के वो सितारे थे, जिन्होंने 90 के दशक के एवरग्रीन गानों से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी, लेकिन 31 मई 2022 को उनके निधन ने सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री को ही क्षति नहीं पहुंचाई, बल्कि लाखों-करोड़ों फैंस का दिल भी तोड़ दिया. देश-विदेश से उनके चाहने वालों ने अपने फेवरेट सिंगर को श्रद्धांजलि दी थी और अब डांसर व कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस (Terence Lewis) ने खास अंदाज में केके को श्रद्धांजिल दी है.
टेरेंस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने साथी डांसर के साथ दिवंगत सिंगर केके के सुपरहिट गाने ‘सच कह रहा है दीवाना’ पर भावुक मन से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए टेरेंस ने कैप्शन में लिखा है, “बहुत जल्दी चले गए. केके आप हमेशा हमारे साथ रहेंगे.” टेरेंस के इस पोस्ट पर केके के फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
मालूम हो कि, कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस करते हुए 53 साल के केके का निधन हो गया था. डॉक्टर्स के मुताबिक, उन्हें हार्ट अटैक आया था. केके ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सुपरहिट गाने ‘तड़प तड़प के’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उनकी आवाज ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. केके ने बॉलीवुड से लेकर तमिल, तेलुगु समेत कई भाषाओं में गाना गया था. उनके एवरग्रीन गानों में 'आंखों में तेरी', 'क्या मुझे प्यार है', 'अलविदा', ‘दिल इबादत’, ‘जरा सा’, ‘तू जो मिला’ जैसे गाने गाए थे. केके हमेशा अपने गानों के जरिए लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे.
यह भी पढ़ें
Vikram OTT Release: कमल हासन की 'विक्रम' और अदिवी शेष की 'मेजर' मचाएगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल