कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च, एशिया के साथ एलायंस में नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा परफॉर्मिंग आर्ट्स एंड डांस में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया. टेरेंस लुईस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी. इस खबर के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग है.





टेरेंस लुईस की गिनती बॉलीवुड के सफलतम डांस कोरियोग्राफर्स में की जाती है. उन्होंने मात्र 6 साल की उम्र में डांस करना शुरू कर दिया था. टेरेंस अपने अब तक के करियर में माधुरी दीक्षित, सुष्मिता सेन, गौरी खान, सुजैन खान और बिपाशा बसु जैसी बॉलीवुड दीवाज़ को डांस की ट्रेनिंग दे चुके हैं. डांसिंग रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' को जज करने के बाद उन्हें काफी पॉपुलरिटी मिली थी.


टेरेंस का दिल्ली से कुछ खास लगाव रहा है. एक बार एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य शहरों ने इंडस्ट्री को कई अच्छे डांसर्स दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि दिल्ली की डांसर्स मुंबई की डांसर्स की तुलना में ज्यादा गंभीर होती हैं. मुंबई की डांसर्स सफलत तो चाहती हैं, लेकिन उस स्तर की मेहनत नहीं करती हैं.


देखिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की 25 कहानियां