TV Shows Off Air in July: टीवी की दुनिया में रोजाना कई नए सीरियल्स आते-जाते रहते है. इनमें से कुछ की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आती है और ये शोज सुपरहिट हो जाते हैं. लेकिन कई शोज ऐसे भी हैं जिनकी कहानी दर्शकों को एकदम पकाऊ लगती है और इस वजह से इन सीरियल को दर्शक देखना बंद कर देते हैं. नतीजा ये होता है कि इन सीरियल्स की लगातार टीआरपी गिरती रहती है. इस महीने पर कई सीरियल्स ऐसे हैं जिनका पैकअप हो सकता है. जी हां इस लिस्ट में आपके फेवरेट सीरियल्स का नाम भी हो सकता है. 


गिरती TRP की वजह से इस महीने इन शोज पर लगेगा ताला?


'उड़ारिया' शो दर्शकों को काफी पसंद आया था. इस सीरियल की कहानी से लेकर स्टारकास्ट तक हर किसी ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी थी. टीआरपी के मामले में भी इस शो ने बाजी मार ली थी. लेकिन 'उड़ारिया' में जबसे लीप आया और स्टारकास्ट में बदलाव आया है तबसे इस शो का एंगल दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रहा है. कहा जा रहा है कि इस सीरियल पर जुलाई में ताला लग सकता है. 






इसी के साथ भगवान राम पर बना शो 'श्रीमद रामायण' की कहानी दर्शकों को बोरिंग नजर आ रही है. इसीलिए इस शो को चैनल की तरफ से लास्ट वॉर्निंग भी मिल गई है, अगर ऐसे ही इस शो की टीआरपी गिरती रही तो जल्द ही 'श्रीमद रामायण' पर ताला लग जाएगा. हालांकि कई लोगों को भगवान श्रीराम पर बना ये शो काफी पसंद आ रहा है, लेकन इसके बावजूद टीआरपी के मामले में ये शो काफी पीछे चल रहा है. 


खराब टीआरपी बनी वजह!


स्टार प्लस का शो 'खट्टा मीठा प्यार हमारा' की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही थी, लेकिन फिर भी टीआरपी के मामले में इस सीरियल ने दम तोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर ऐसे ही इस सीरियल की टीआरपी गिरती रही तो जल्द ही ये शो इस महीने बंद हो जाएगा. खराब टीआरपी ही वजह है जो मेकर्स इस शो को बंद करना सोच रहे है. 






इसी के साथ स्टार प्लस चैनल पर आने वाला एक और शो है जो जुलाई में बंद किया जा सकता है. इस शो का नाम है 'ये है चाहतें'. इस सीरियल की कहानी ने धीरे-धीरे दर्शकों को बोर करना शुरू कर दिया. यही वजह है कि इस शो पर जल्द ही ताला लग सकता है. इसके अलावा 'तेरी मेरी डोरियां' सीरियल पर भी गिरती टीआरपी की गाज पड़ी है. इसीलिए मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला किया है. इस शो में जबसे लीप आया है, तबसे लोग इसे देखना पसंद नहीं कर रहे हैं. ये शो भी जुलाई में बंद हो सकता है. 


 


यह भी पढ़ें:  Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 6 In Hindi: हिंदी बेल्ट में ‘कल्कि’ का कब्जा, मंगलवार को भी की शानदार कमाई, बनाया ये रिकॉर्ड