Teri Meri Doriyaann के फैंस को लगेगा झटका! आने वाले एपिसोड में होगी साहिबा की मौत, गिरती टीआरपी पर मेकर्स ने लिया फैसला?
Teri Meri Doriyaann: स्टार प्लस पर आने वाला शो 'तेरी मेरी डोरियां' अपनी दिलचस्प स्टोरी से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रहा है. हिमांशी पाराशर अपने सीरियल की वजह अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं.
![Teri Meri Doriyaann के फैंस को लगेगा झटका! आने वाले एपिसोड में होगी साहिबा की मौत, गिरती टीआरपी पर मेकर्स ने लिया फैसला? teri meri doriyaann fame Himanshi Parashar aka sahibaa will die the makers for new twists in upcoming episode Teri Meri Doriyaann के फैंस को लगेगा झटका! आने वाले एपिसोड में होगी साहिबा की मौत, गिरती टीआरपी पर मेकर्स ने लिया फैसला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/9fd29c5417f1537ade1342997a385d381717469145456618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Teri Meri Doriyaann Upcoming Episode: 'तेरी मेरी डोरियां' एक ऐसा शो है जिसने अपनी कहानी और कॉन्सेप्ट से दिल जीत लिया है. ये शो लगातार ट्रैक बदलावों के कारण चर्चा में है और मेकर्स इसमें नए किरदारों के साथ एक लीप भी लाए है. लीप के बाद योगेन्द्र विक्रम सिंह ने दिलजीत का किरदार निभाया और उन्होंने दो महीने बाद शो छोड़ दिया. नई रिपोर्टों के अनुसार 'तेरी मेरी डोरियां' में आने वाले महीनों में एक और बड़ा मोड़ आएगा.
'तेरी मेरी डोरियां' के फैंस को लगेगा झटका!
खबरों की मानें तो साहिबा को मरा हुआ दिखाया जाएगा. हाल ही में शो में साहिबा की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस हिमांशी पाराशर ने अपने किरदार की मौत, टीआरपी में गिरावट और शो के बारे में बात की. शो की रेटिंग में भारी गिरावट आई क्योंकि पिछले हफ्ते इसे 0.9 रेटिंग ही मिली थी. इसपर बात करते हुए हिमांशी पाराशर ने कहा कि ये काफी परेशान करने वाला था, लेकिन हम खुद को समझाते रहे कि ऐसा आईपीएल की वजह से हो सकता है.
View this post on Instagram
उन्होंने यहां तक कहा कि शायद दर्शकों को हालिया ट्रैक पसंद नहीं आया लेकिन मेकर्स इस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि लेखक कुछ रोमांचक लिख रहे हैं जो दर्शकों को पसंद आ सकता है. हिमांशी पाराशर ने कहा कि शो की कहानी या ट्रैक में कलाकारों का कोई योगदान नहीं है. एक्टर्स को जो भी दिया जाता है उसमें वे अपना 100% देते हैं और उन्हें लेखकों और दर्शकों पर भी पूरा भरोसा होता है.
गिरती टीआरपी पर मेकर्स ने लिया फैसला?
शो में साहिबा की मौत पर एक्ट्रेस हिमांशी ने कहा कि उन्हें इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है और इसलिए वह इसकी पुष्टि नहीं दे सकती हैं. उन्होंने कहा कि दर्शकों को इंतजार करना होगा और शो में जल्द ही आने वाले नए ट्विस्ट को देखना होगा. रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स ने शो में टीआरपी बटोरने के लिए लीड रोल साहिबा की मौत दिखाने का फैसला किया है. बता दें कि 'तेरी मेरी डोरियां' में विजयेंद्र कुमेरिया, तुषार ढेंबला और गौरी टोंक सहित कई एक्टर्स हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)