Vijayendra Kumeria Preeti Bhatia Marriage: विजयेंद्र कुमेरिया टीवी के जाने-माने एक्टर हैं, जिन्होंने ‘नागिन’, ‘छोटी बहू’, ‘तुम्हारी पाखी’, ‘शास्त्री सिस्टर्स’ और ‘आपकी नजरों ने समझा’ जैसे सीरियल्स में काम किया है. इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. उनकी वाइफ प्रीति भाटिया (Preeti Bhatia) के एक पोस्ट ने हवा दी है कि शायद विजयेंद्र और उनकी पत्नी के प्यार भरे रिश्ते में कड़वाहट ने जगह ले ली है.
विजयेंद्र की पत्नी का क्रिप्टिक पोस्ट
विजयेंद्र कुमेरिया (Vijayendra Kumeria) और उनकी पत्नी प्रीति भाटिया के रिश्ते में तनाव की खबरों ने तब सुर्खियां बटोरीं, जब एक्टर की वाइफ ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीर में प्रीति अपनी बेटी के साथ सड़क पर हाथ थामे टहलती नजर आ रही हैं. तस्वीर तो बहुत प्यारी है, लेकिन उनके कैप्शन ने किसी और चीज के लिए लोगों का ध्यान खींचा.
प्रीति भाटिया का ‘झूठ’ पर पोस्ट
प्रीति भाटिया ने बेटी के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “तुम्हारे सभी झूठों में एक, जब तुमने कहा था- ‘आई लव यू’, यह मेरा फेवरेट था और ‘मैं तुम्हें मिस करती हूं’ ये दूसरा बेस्ट था. बहुत याद आ रही है.” प्रीति के इस कैप्शन से लोग कयास लगाने लगे कि शायद उनके और उनके पति विजयेंद्र के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
इंस्टा पर प्रीति और विजयेंद्र नहीं कर रहे फॉलो
बात सिर्फ कैप्शन की ही नहीं है. विजयेंद्र और प्रीति ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है. दोनों एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि विजयेंद्र के इंस्टा फीड पर मुश्किल से उनकी पत्नी के साथ कोई तस्वीर है. प्रीति के इंस्टा फीड पर भी दिसंबर 2022 के बाद से उनकी पति के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की गई है. बता दें कि, दोनों की एक बेटी भी है.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: माया के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करेगा अनुज, बदहवासी में अनुपमा उठाएगी ये बड़ा कदम!