Avika Gor Video: ‘बालिका वधू’ की Anandi ने समंदर के किनारे अपने बिकिनी लुक्स से लगाई आग, फैन बोले- आनंदी को ऐसे देखकर..
Avika Gor Video: एक्ट्रेस अविका गौर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बिकिनी लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
![Avika Gor Video: ‘बालिका वधू’ की Anandi ने समंदर के किनारे अपने बिकिनी लुक्स से लगाई आग, फैन बोले- आनंदी को ऐसे देखकर.. Thank You Fame Avika Gor Bikini look share her video Avika Gor Video: ‘बालिका वधू’ की Anandi ने समंदर के किनारे अपने बिकिनी लुक्स से लगाई आग, फैन बोले- आनंदी को ऐसे देखकर..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/4b33d13f87f00a37bba135bbc3b92fc41658551492_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Avika Gor Viral Video: एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. अविका ने अपने करियर की शुरुआत ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) सीरियल से की थी, जिसमें उनके आनंदी के किरदार को खूब पसंद किया था. इसी के बाद वह घर-घर में मशहूर हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) में रोली के किरदार से खूब सुर्खियां बटोरीं. अब एक्ट्रेस अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं. हालांकि, इन दिनों अविका अपने बोल्ड लुक के लिए चर्चाओं में आ गई हैं.
दरअसल, हाल ही में अविका गौर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर मालदीव वेकेशन से एक वीडियो शेयर किया है, जो उनकी कई बोल्ड तस्वीरों को मिलाकर बनाया गया है. वीडियो की शुरुआत में एक्ट्रेस को ऑरेंज और व्हाइट कलर की बिकिनी में पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं आखिरी फोटोज में शॉर्ट्स और टॉप में अविका को आराम फर्माते हुए देखा जा सकता है. वह इसमें काफी ज्यादा हॉट लग रही हैं, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अविका ने कैप्शन में लिखा है, “मैं मालदीव में अपना दिल छोड़ आई हूं. जल्द ही मिलते हैं.”
View this post on Instagram
अविका गौर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन बोला, “इसका मैं बचपन से फैन हूं. कितनी बड़ी हो गई है, लेकिन क्यूट अभी भी है.” एक यूजर ने कहा, “आनंदी को ऐसे देखकर आनंद आ गया.” इसके अलावा कई फैंस अविका की खूबसूरती का तारीफ कर रहे हैं.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अविका गौर तेलुगु फिल्म ‘थैंक यू’ (Thank You) से फिल्मी दुनिया में कदम रखा है. अविका के अलावा फिल्म में एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और एक्ट्रेस मालविका नायर (Malvika Nair) मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है. यही नहीं, वह एक हॉरर फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं.
यह भी पढ़ें
‘बंदर ले गया कपड़े’, Ranveer Singh के लेटेस्ट फोटोशूट पर Rakhi Sawant ने दिया ऐसा रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)