Jigyasa Singh On Her Death Rumours: ‘थपकी प्यार की’ फेम एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं और अपने ब्रेक को एंजॉय कर रही हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस की मौत की अफवाहें उड़ने लगी थीं. वहीं एक्ट्रेस ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मौत की अफवाहों को लेकर रिएक्ट किया है. जिज्ञासा ने कुछ यूट्यूब वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किए  जिसमें उनकी मौत के बारे में फर्जी अफवाहें फैलाई गईं थीं.


जिज्ञासा ने अपनी मौत की खबरों को किया खारिज
जिज्ञासा ने उनकी मौत की अफवाहें फैलानें वालों निंदा की और क्लियर कि वह पूरी तरह से जीवित हैं और लोगों से ऐसी फर्जी खबरें फैलाना बंद करने की अपील भी की. जिज्ञासा ने अपन पोस्ट में लिखा, “ये कौन लोग हैं जो ये फैला रहे हैं? दोस्तों, मैं जिंदा हूं! मिरेकल मिरेकल! फेक चैनलों पर ऐसी फर्जी खबरों को फैलाना बंद करें.”




बता दें कि अपनी मौत के बारे में इन अफवाहों को पढ़कर एक्ट्रेस हैरान रह गई थीं और उन्होंने सभी को इंफॉर्म करने और क्लियर करने का फैसला किया कि वे ऐसी बेसलेस अफवाहों पर विश्वास न करें.


जिज्ञासा को ‘थपकी प्यार की’ से मिली थी घर-घर पहचान


'थपकी प्यार की' सीरियल में जिज्ञासा सिंह ने थपकी का किरदार निभाया था और इस सीरियल से उन्होंने से घर-घर में पहचान बनाई थी. शो में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. इसके बाद उन्होंने शो का सीजन 2 भी किया था. हालांकि, अपनी हेल्थ इश्यू की वजह से उन्हें डेली सोप बीच में ही छोड़ना पड़ा था.रूबीना दिलैक के शक्ति: अस्तित्व के एहसास का शो छोड़ने के बाद जिज्ञासा इस सीरियल का हिस्सा बनीं थीं और शो एक पीढ़ी के लीप की ओर बढ़ गया था. शो में उनकी जोड़ी सिम्बा नागपाल के साथ थी और दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी.


ये भी पढ़ें: इंटरव्यू के बीच में आये शख्स को थप्पड़ जड़ने के मामले पर Lakshmi Manchu ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'वो इसी का हकदार था