Ranveer Singh Dance With Katrina Kaif: एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के शो द बिग पिक्चर (The Big Picture) में इस हफ्ते एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बतौर स्पेशल गेस्ट दिखाई देंगी. कैटरीना शो में डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ अपनी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के प्रमोशन के लिए पहुंची हैं. इस दौरान रणवीर-कैटरीना के साथ खूब मस्ती करते दिखाई देंगे. यही नहीं, दोनों एक दूसरे के गानों पर ठुमके भी लगाएंगे. प्रोमो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो काफी धमाकेदार रहने वाला है.


कैटरीना के साथ रणवीर सिंह ने लगाए ठुमके


प्रोमो में देखा जा सकता है कि रोहित शेट्टी, कैट और रणवीर को कहते हैं कि आप दोनों यहां है तो चलिए देखते हैं दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर डांसर हैं. इसके बाद दोनों साथ में एक दूसरे के गानों में डांस करते हैं. कैटरीना जहां रणवीर सिंह के गाने ततड़-ततड़ के हुक स्टेप करती दिखती हैं तो वहीं रणवीर कैट के गाने चिकनी चमेली पर ठुमके लगाते दिखाई देते हैं, जिसके बाद शो में मौजूद सभी लोग उनके लिए तालियां बजाते हैं. 


इस प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा हैं "रणवीर और कैटरीना ने किया फेस-ऑफ, कौन जीतेगा ये डांस ऑफ?" ये प्रोमो दर्शकों का काफी पसंद आ रहा है. वहीं अब उनमें इस एपिसोड को देखने के लिए बेसब्री भी बढ़ गई हैं. ये एपिसोड इस वीकेंड दिखाया जाएगा.


 


रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं, वहीं रणवीर सिंह और अजय देवगन इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस देंगे. ये फिल्म 5 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. कैटरीना इसके अलावा फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में भी दिखाई देंगी. वहीं रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की जिन्दगी पर बनी फिल्म '83' में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें


बेटी Palak ने की मां Shweta Tiwari की तारीफ, बोलीं- 'मुसीबतों ने हमें और ज्यादा करीब ला दिया'


 


जब दो शादियां टूटने पर बोली थीं Shweta Tiwari, 'लोग चाहते हैं कि महिलाएं मार खाती रहें और चुप रहें'