The Big Picture: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने टीवी शो द बिग पिक्चर (The Big Picture) के जरिए इन दिनों धमाल मचा रहे हैं. इस हफ्ते शो में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आने वाली हैं. शो के इस एपिसोड में दर्शक काफी एंजॉय भी करने वाले हैं. हाल ही में इसका एक नया वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.जिसमें रणवीर सिंह जान्हवी और सारा की एक्टिंग टेस्ट लेते हुए नजर आ रहे हैं.
रणवीर ने लिया जान्हवी-सारा का टेस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में रणवीर स्टेज पर घूमते हुए दिख रहे है और जान्हवी उन्हें कहती हैं "सुनिए". इसके बाद रणवीर सारा को भी ऐसा ही करने के लिए कहते हैं. तब सारा भी रणवीर को थोड़े अलग अंदाज में "सुनिए" कहती हुई नजर आती हैं. लेकिन रणवीर को उनका ये अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आता. वो सारा से कहते हैं, "ये क्या है? मैं आपको इसमें अंतर बताता हूं " रणवीर सारा को कहते हैं कि तुम्हारी सुनिए ऐसा था जैसे बोल रही हो, 'चल बैंक से पैसे चुराते हैं.’
बता दें कि शो का ये मजेदार वीडियो कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, “सीखिये आंख मारने के अनोखे तारीके जान्हवी और सारा के साथ. देखिए द बिग पिक्चर, एक अनोखा क्विज शो, रात 8 बजे, सिर्फ #कलर्स पर.”
रणवीर-सारा इस फिल्म में कर चुके हैं काम
मालूम हो कि, रणवीर सिंह और सारा अली खान एकसाथ फिल्म सिम्बा में काम कर चुके हैं. जहां सारा ने 2018 की फिल्म केदारनाथ से अभिनय की शुरुआत की, वहीं जान्हवी ने उसी साल धड़क से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. रणवीर ने इस महीने की शुरुआत में शो द बिग पिक्चर से होस्ट के रूप में टीवी पर डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें-