काइली जेनर ने स्टॉर्मी के जूतों का संग्रह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट कर दिया. 20 साल अभिनेत्री ने अपनी बेटी के फुटवियर की एक झलक दिखाई. इनमें 1,000 डॉलर के 'गुइसेप जैनोटी' के फुटवियर, 275 डॉलर के 'गुची' के तथा 50 डॉलर के 'नाइकी एयर फोर्स 1' के फुटवियर शामिल हैं.
'पीपुल्स डॉट कॉम' के अनुसार स्टोरी के दौरान जेनर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आखिरकार स्टॉर्मी को कुछ स्नीकर्स आ गए."
जेनर ने काले, भूरे और लाल रंग के 'एयर जॉर्डन्स' की ओर इशारा करते हुए अपने ब्वॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट के बारे में कहा, "उसके पिता ने उसे ये विंटेज जूतों का गुच्छा दिया है. इसलिए मैं देखना चाहती हूं कि क्या उसे ये पसंद हैं?"