इस तरह बना था 'महाभारत' का आइकॉनिक थीम सॉन्ग, जिसे लोग आज भी करते हैं याद
महाभारत का थीम सॉन्ग भी आज भी ज्यादातर लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है. कैसे बना था यह थीम सॉन्ग इसके बारे में भी किस्सा दिलचस्प है.
रामायण और महाभारत को देश के सबसे पुराने टीवी सीरियल्स में गिना जाता है. एक बार फिर रामानंद सागर और बीआर चोपड़ा ने इन महान टीवी सीरियल्स को टीवी पर दिखाया जा रहा है. रामानंद सागर ने रामायण को छोटे पर्दे पर दिखाया था, जबकि बीआर चोपड़ा ने महाभारत बनाई थी. इन दिनों रामायण की बहुत चर्चा हो है, लेकिन बीआर चोपड़ा की महाभारत ने भी हर मायने में इतिहास रचा. इस धारावाहिक का हर किरदार दर्शकों के दिल में घर कर गया था. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि महाभारत का थीम सॉन्ग भी आज भी ज्यादातर लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है.
महाभारत का थीम सॉन्ग 'अथ: श्री महाभारत कथा' इतने सालों बाद भी सभी के जेहन में ताजा है. वह गीत जिसने पूरे महाभारत को पुनर्जीवित किया, क्या आप जानते हैं कि इसे कैसे तैयार किया गया था? किस तरह से महाभारत का थीम सॉन्ग शूट किया गया था? इस समय यूट्यूब पर महाभारत की शूटिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महाभारत के थीम सॉन्ग को शूट किया जा रहा है.
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे संगीत निर्देशक राज कमल महाभारत के गाने को तैयार कर रहे हैं. वहीं, महेंद्र कपूर उनका पूरा साथ दे रहे हैं, जिन्होंने इस थीम सॉन्ग को अपनी आवाज दी थी. थीम सॉन्ग के अलावा बीआर चोपड़ा की महाभारत की यह विशेषता थी कि इस धारावाहिक की हर घटना के अनुसार एक गीत बनाया था, जिसे महेंद्र कपूर ने अपनी आवाज दी थी.
यहां पढ़ें
'रामायण' में इस कलाकार ने निभाया था जामवंत का किरदार, एक झलक पाने के लिए लगने लगी थी भीड़