लॉकडाउन के दौरान वापस से सब टीवी पर दस्कत देने वाला है मशहूर शो 'ऑफिस ऑफिस'
शो की वापसी की खबर सुनकर, अभिनेता देवेन भोजानी, जिन्होंने इस शो एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वे भावुक हो गए.
![लॉकडाउन के दौरान वापस से सब टीवी पर दस्कत देने वाला है मशहूर शो 'ऑफिस ऑफिस' The famous show 'Office Office' is back on SAB TV during lockdown लॉकडाउन के दौरान वापस से सब टीवी पर दस्कत देने वाला है मशहूर शो 'ऑफिस ऑफिस'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/12012224/OFFICE-OFFICE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस महामारी को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लोकप्रिय टीवी शो 'ऑफिस ऑफिस' का पुन: प्रसारण फिर से शुरू हुआ. शो में पंकज कपूर सेवानिवृत्त स्कूल मास्टर मुसद्दी लाल त्रिपाठी की भूमिका निभा रहे हैं, और व्यंग्यपूर्ण तरीके से भ्रष्ट कार्यालयों में काम करते नजर आ रहे हैं.
शो की वापसी की खबर सुनकर, अभिनेता देवेन भोजानी, जिन्होंने इस शो एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वे भावुक हो गए.
भोजानी ने कहा, "मुझे जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि 'ऑफिस ऑफिस' फिर से प्रसारित हो रहा है. हमने 2001-2002 में शो बनाया था, और लगभग दो दशकों के बाद यह फिर से ऑन एयर होगा. यह शो अब भी उसी तरह से भरोसेमंद है, जैसा कि एक आम आदमी तब पीड़ित होता है जब उसे भ्रष्ट लोगों के कार्यालयों के बीच कुछ महत्वपूर्ण काम करने की आवश्यकता होती है."
उन्होंने कहा, "लॉकडाउन की अवधि में, जब पूरी दुनिया तनाव, दर्द और उदासी से गुजर रही है, उस समय 'ऑफिस ऑफिस' लोगों का मन वहां से डाइवर्ट करने का काम करेगा. मैं खुद इस शो को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं."
'ऑफिस ऑफिस' 12 अप्रैल से सोनी सब पर प्रसारित होगा.
यहां पढ़ें
रामानंद सागर की 'रामायण' के हर एपिसोड पर खर्च होते थे इतने लाख रुपए, अपना जमाने का था सबसे महंगा शो
'रामायण' में कुबड़ी 'मंथरा' का किरदार निभाने वाली ललिता पवार कभी थीं अपने जमाने की हसीन अदाकारा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)