Pulwama Attack के विरोध में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ने बुलाया बंद, 17 फरवरी को मानाएंगे काला दिवस
कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज़ की और 17 फरवरी दोपहर दो से चार बजे तक बंद बुलाया गया है. इस बंद में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
Pulwama Terror Attack: बीते रोज कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लोग सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि वो इन आतंकियों और इन्हें सरंक्षण देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. इसी क्रम में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज़ की और 17 फरवरी दोपहर दो से चार बजे तक बंद बुलाया गया है और हमले के विरोध में काला दिवस मनाया जाएगा.
मशहूर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट में लिखा, "फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज़ #PulwamaAttack के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा. 17 नवंबर दोपहर 2 बजे एफिल्मसिटी गेट."
#FWICE the umbrella organisation of 24 crafts of film and tv industry will pay their tributes to the martyrs of the #PulwamaAttack and protest against #Pakistan. 17th Nov. 2 pm .Filmcity gate. pic.twitter.com/k670LqIsXu
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 15, 2019
बता दें कि छोटे पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक हर कोई गुस्से और दुख से भरा हुआ है. कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर से लेकर 'बिग बॉस 12' कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा तक ने इस क्रूर आतंकवादी हमले की निंदा की है. इस फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए हैं.
कब और कैसे हुआ हमला
श्रीनगर से पहले अवंतीपुरा के लेथपोरा इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक करीब 78 बसों में 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे. आतंकियों को इस रूट पर जवानों की गाड़ियों के मूवमेंट की जानकारी पहले से थी और उसी का फायदा उठाते हुए बड़े आंतंकी हमले को अंजाम दिया गया. एक आतंकी विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर सीआरपीएफ की एक बस से टकरा गया और फिर बहरा कर देने वाला धमाका हुआ. जिस गाड़ी से जवानों के काफिले पर हमला किया गया उसमें करीब 200 किलो विस्फोटक मौजूद था. जिस बस को आतंकियों ने निशाना बनाया उसमें कुल 42 जवान सवार थे. जानकारी के मुताबिक इस हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
Pulwama Attack: सरकार का बड़ा फैसला, पाक से छीना गया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा