आश्रम की बबीता संग जुड़ा नाम, ऑनस्क्रीन मां संग भी लिंकअप की आई खबरें, 36 साल के इस टीवी एक्टर को अब मिला सच्चा प्यार
Harshad Arora Love Life: हर्षद अरोड़ा ने एक्ट्रेस मुस्कान राजपूत संग सगाई कर ली है. सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की फोटो वायरल है. नजर डालते हैं एक्टर की लव लाइफ पर.
![आश्रम की बबीता संग जुड़ा नाम, ऑनस्क्रीन मां संग भी लिंकअप की आई खबरें, 36 साल के इस टीवी एक्टर को अब मिला सच्चा प्यार The Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin actor Harshad Arora engaged Muskan Rajput love life linkup rumours आश्रम की बबीता संग जुड़ा नाम, ऑनस्क्रीन मां संग भी लिंकअप की आई खबरें, 36 साल के इस टीवी एक्टर को अब मिला सच्चा प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/16e9d7d9542244199d4e75a4fcc0a5f81707983395387587_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harshad Arora Love Life: गुम हैं किसी के प्यार में एक्टर हर्षद अरोड़ा ने एक्ट्रेस मुस्कान राजपूत संग सगाई कर ली है. कपल ने अपनी सगाई की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसमें हर्षद मुस्कान को ईयररिंग पहनाते दिख रहे हैं. फैंस उनकी फोटो पर प्यार लुटा रहे हैं. अभी कपल कब शादी के बंधन में बंधेंगे इसे लेकर कोई न्यूज नहीं है.
हर्षद अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा खबरों में रहे हैं. उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. आइए जानते हैं मुस्कान से पहले हर्षद ने किसे डेट किया
View this post on Instagram
आश्रम की बबीता संग रहा था अफेयर!
हर्षद की वेब सीरीज आश्रम में बबीता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी संग भी लिंकअप की खबरें रही थीं. दोनों ने 2016 में शो दहलीज में काम किया था. इसके बाद से ही उनके अफेयर की खबरें आने लगी थीं. दोनों साथ में काफी समय बिताते थे. हालांकि, कपल ने कभी भी इन खबरों को स्वीकार नहीं किया और इसे सिर्फ दोस्ती का नाम दिया.
इसके अलावा हर्षद का नाम एक्ट्रेस अमृता राव की बहन प्रीतिका राव संग जुड़ा था. दरअसल, हर्षद ने शो बेइंतहा से टीवी डेब्यू किया था. इस शो में वो प्रीतिका राव के अपोजिट रोल में थे. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने इतना पसंद किया कि दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगीं. हालांकि, बाद में रिपोर्ट्स आई किं हर्षद शो में उनकी मां का रोल निभाने वाली गुंजन विजया को डेट कर रहे हैं. हालांकि, इसे लेकर भी एक्टर ने कभी रिएक्ट नहीं किया.
अपर्णा कुमार संग रहा 4 साल तक रिलेशन
हर्षद ने सिर्फ अपर्णा कुमार संग अपने रिश्ते तो स्वीकार किया था. दोनों ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. लेकिन फिर अलग हो गए. खैर, अब हर्षद अरोड़ा को अपना सच्चा प्यार मिल गया है.
हर्षद के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो बेइंतहा, खतरों के खिलाड़ी, दहलीज, तेरा क्या होगा आलिया, कुछ स्माइल हो जाए, थोड़ा सा बादल थोड़ा पानी और गुम हैं किसी के प्यार में नजर आ चुके हैं. हर्षद की एक्टिंग को फैंस पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- साल 2024 में खूंखार विलेन बन बड़े पर्दे पर गदर मचाएंगे बॉलीवुड के ये स्टार्स, साउथ के खलनायकों को देंगे कड़ी टक्कर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)