Kapil Sharma Latest Post: कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के जरिए लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं. कपिल शर्मा शो का 9वां एपीसोड स्ट्रीम हो चुका है. इस बार भी कपिल और अर्चना पूरन सिंह के साथ बाकी लोगों ने जोक्स का पिटारा खोला. लेकिन ऐसा लगता है कि इन दिनों कपिल अपने काम से ब्रेक लेकर वेकेशन पर हैं. हाल ही में कपिल ने कनाडा में टाइम स्पेंड करते हुए सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज पोस्ट की है.
बीवी-बच्चों के साथ वेकेशन पर हैं कपिल शर्मा!
कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर कीं, जिसमें कॉमेडियन ऊंचे पेड़ों के साथ जंगल में एक पत्थर पर बैठे नजर आ रहे हैं. चट्टान पर 'बैठो, बात करो, सीखो और प्यार करो' लिखा हुआ है. तस्वीरों में कपिल येलो कलर की हुडी के साथ कूल लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में हैशटैग 'नेचर' और 'फॉरेस्ट' लिखा हुआ है. फोटोज में कपिल इस लोकेशन को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
कुछ दिन पहले कपिल ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेक का एक वीडियो शेयर किया था. वह कनाडा की एक झील के पास साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. हवा का आनंद लेने के लिए बाहर निकलते समय कपिल शर्मा काफी खुश नजर आ रहे हैं. शेयर किए गए इन फोटोज और वीडियोज में कपिल शर्मा अकेले ही नजर आ रहे हैं. ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कॉमेडियन की फोटोज और वीडियोज को उनकी पत्नी ने गिन्नी चतरथ ने ही कैप्चर किया है.
आउटिंग के लिए कपिल ने येलो स्वेटशर्ट और ब्लैक ट्रैक पैंट को चुना. वीडियो के बैकग्राउंड में किशोर कुमार का गाना 'जिंदगी एक सफर है सुहाना' चल रहा है. कपिल शर्मा अपने काम में हमेशा काफी बिजी रहते हैं. ऐसे में बहुत ही कम उनके फैंस उन्हें चिल करते हुए देख पाते हैं.
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से मिला फेम
बता दें कि कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3' से की थी. इस शो को जीतने के बाद, कॉमेडियन ने 'हंस बलिए' और 'कॉमेडी सर्कस' जैसे शोज में फैंस को खूब हंसाया. 2013 में कपिल शर्मा 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' नाम से अपना शो लेकर आए. इस शो ने उन्हें कुछ ही समय में पूरे देश में पॉपुलर कर दिया.
कपिल ने हाल ही में अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के साथ ओटीटी में कदम रखा. इसके अलावा उन्होंने 'किस किसको प्यार करूं', 'फिरंगी' और 'ज्विगाटो' जैसी फिल्मों में भी शानदार एक्टिंग की है.
यह भी पढ़ें: 'एक बार ये बंद हो जाए...', 25 दिन लापता होने पर सामने आया 'तारक मेहता... के सोढ़ी' का रिएक्शन, बताया क्यों थे गायब!