डेब्यू से पहले Sunny Deol पर था सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे होने का प्रेशर? गदर एक्टर ने किया रिएक्ट
The Great Indian Kapil Show: हाल ही में सनी और बॉबी देओल 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे. इस दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि क्या उन्हें डेब्यू से पहले सुपरस्टार के बेटे होने का कोई प्रेशर था.
![डेब्यू से पहले Sunny Deol पर था सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे होने का प्रेशर? गदर एक्टर ने किया रिएक्ट The Great Indian Kapil Show Did Sunny and Bobby Deol feel the pressure of being Dharmendra sons before debut film डेब्यू से पहले Sunny Deol पर था सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे होने का प्रेशर? गदर एक्टर ने किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/8627400d5ed4833fc3359c88c82aec941714876588221618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Deol-Bobby Deol: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' काफी चर्चा में बना हुआ है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में भाई बॉबी देओल और सनी देओल गेस्ट बनकर आए. इस दौरान कपिल शर्मा के साथ बातचीत में देओल ब्रदर्स ने अपने परिवार, करियर और बहुत कुछ के बारे में बात की.
सनी देओल पर था सुपरस्टार के बेटे होने का प्रेशर?
कपिल शर्मा ने जब सनी देओल से पूछा कि क्या उन्हें अपने डेब्यू से पहले एक बड़े सुपरस्टार के बेटे होने का कोई प्रेशर महसूस हुआ था. इस पर गदर एक्टर ने तुरंत जवाब दिया, 'इतना सोचा नहीं. मुझे पता था एक्टर बनना था, बस शुरू कर दिया काम.'
'मैं घबराया नहीं'
इसके अलावा, उन्होंने अपनी पहली फिल्म के दौरान खचाखच भरे थिएटर के सामने मंच पर खड़े होने और कॉन्फिडेंस से बोलने को भी याद किया. सनी ने कहा, 'अभी भी याद है मेरी पहली फिल्म 'बेताब' की शूटिंग चल रही थी मेहबूब स्टूडियोज में, बॉबी भी वही पर था, पूरी इंडस्ट्री थी वहां पर, स्टेज पूरा पैक था. इसके बाद मुझे डायलॉग्स दे दिए गए और मैंने बिना किसी हिचकिचाहट के डायलॉग्स देखकर सीधा बोल दिए, मैं घबराया नहीं एकदम.'
View this post on Instagram
कपिल शर्मा ने बॉबी देओल से भी यही सवाल पूछा, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. उन्होंने पूछा कि क्या बॉबी देओल की लॉन्चिंग के दौरान निर्देशक परेशानी में थे, क्योंकि अगर कुछ भी गलत हुआ तो निर्देशक को उनके पिता और भाई को जवाब देना होगा. मजाक में, एनिमल एक्टर ने जवाब दिया, 'शायद इसीलिए शेखर कपूर भाग गए, फिर राज ने फिल्म का निर्देशन किया.'
'कोई और करता तो मजा नहीं आता'
बॉबी देओल ने आगे कहा, 'ये उनके लिए बिल्कुल भी प्रेशर वाली चीज नहीं थी. वह हमेशा अपने भाई और पिता की रिस्पेक्ट करते थे. मुझे खुशी इस बात की है कि भैया ने 'गदर' करने के बाद 22 साल इंतजार किया और एक ही साल में पहले पापा की फिल्म रिलीज हुई, उन्हें जो रोल मिला, कोई और करता तो मजा ही नहीं आता, फिर मेरी फिल्म आई और वो भी सुपरहिट हो गई.'
यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद ईशा से नाराज हैं Samarth Jurel, बोले- वो बहुत बड़ी मौकापरस्त है, झूठे बयान...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)