Cricketer Rohit Sharma: एक बार फिर कॉमेडियन कपिल शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने आ गए हैं. इस बार शो के दूसरे एपिसोड में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर शामिल हुए. इस दौरान कपिल शर्मा के शो में मशहूर क्रिकेटरों ने जमकर हंसी-मजाक किया.


टीम इंडिया में रोहित शर्मा को कौन लगता है सबसे गंदा खिलाड़ी?


एक मजेदार बातचीत में, रोहित शर्मा ने दो ऐसे क्रिकेटरों का खुलासा किया जिनके साथ वह कभी भी कमरा शेयर नहीं करेंगे. जब कपिल शर्मा ने एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में पूछा जिसके साथ वह कमरा शेयर नहीं करेंगे, तो रोहित शर्मा ने कहा, 'अभी सबको सिंगल रूम मिलता है. लेकिन अगर शेयर करने का मौका मिले तो, दो लोग हैं शिखर धवन और ऋषभ पंत, इनके साथ वह कभी भी रूम शेयर करना नहीं चाहेंगे. 






रोहित शर्मा ने कपिल से मजाक करते हुए कहा- 'दोनों बड़े गंदे रहते हैं. प्रैक्टिस के बाद आकर दोनों बिस्तर पर कपड़े ऐसे ही फेक देते हैं. उनका रूम हमेशा डीएनडी पर रहता है क्योंकि शिखर और ऋषभ दोपहर के एक बजे तक सोते हैं.'


डीएनडी पर रहता है शिखर और ऋषभ का कमरा


शिखर और ऋषभ के बारे में आगे बात करते हुए रोहित ने बताया, 'सुबह को जब हाउसकीपिंग रूम साफ करने आते है तब भी उनका कमरा डीएनडी पर रहता है. उस लिहाज़ से तीन या चार दिन तक दोनों का रूम वैसे ही रहता है तो बराबर वालों को बहुत परेशानी होती है. तो मुझे नहीं लगता कि मैं रह पाऊंगा उनके साथ.'






बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो हर शनिवार को रात 8 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है. 


 


यह भी पढ़ें:  एक फिल्म के लिए शाहरुख खान ने पिए थे बैक-टू-बैक शॉट्स, जब को-एक्टर ने पूछी वजह तो दिया था ऐसा जवाब