The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा संग हुए झगड़े पर सुनील ग्रोवर ने किया रिएक्ट, 7 साल बाद बताया पूरा सच
The Great Indian Kapil Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के प्रमोशन के लिए एक प्रेस कॉन्फेंस में सुनील ने अपने और कपिल के झगड़े को लेकर बात की है. उन्होंने इस झगड़े को पब्लिसिटी स्टंट बताया है.

The Great Indian Kapil Show: एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil grover) एक बार फिर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में वापसी कर रहे हैं. सुनील और कपिल को 7 साल बाद एक साथ देखने के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटिड हैं. कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ( The Great Indian Kapil Show) में सुनील की वापसी हो रही है. इस बीच एक्टर ने अपने कपिल के हुए 7 साल पहले झगड़े का सच बताया है.
7 साल बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा संग हुए झगड़े पर किया रिएक्ट
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के प्रमोशन के लिए एक प्रेस कॉन्फेंस में सुनील ने अपने और कपिल के झगड़े को लेकर बात की है. उन्होंने 7 साल पहले हुए इस झगड़े को पब्लिसिटी स्टंट बताया है. जी हां, एक्टर ने हम फ्लाइट में बैठे थे और हमें पता चला कि नेटफ्लिक्स भारत आ रहा है, तो कुछ ऐसा हो की अच्छा पब्लिसिटी स्टंट हो. हालांकि ये बात सुनील ने मजाकिया अंदाज में कही. ऐसे में कहना गलत नहीं होगी कि सुनील इस वक्त अपनी लड़ाई को याद नहीं करना चाहते हैं और नाही उस पर कोई नेगेटिव कमेंट करना चाहते हैं .
View this post on Instagram
इतने सालों तक क्यों नहीं किया साथ में काम?
वहीं कपिल शर्मा ने भी इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि- सुनील भी कई प्रोजोक्ट्स में बिजी थी, वे कई सीरीज और प्रोजेक्ट्स कर रहे थे इसलिए हम दोबारा साथ नहीं आ सके. वहीं इस बीच सुनील ने शो में वापसी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. एक्टर ने कहा कि शो में आने उनके लिए घर वापसी जैसा लग रहा है. उन्हें कपिल की टीम के साथ काम करके बहुत मजा आया था.
इस दिन से शुरू हो रहा कपिल शर्मा का शो
बता दें कि कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर के साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और कीकू शारद भी नजर आने वाले हैं. वहीं शो की जज अर्चना पूरन सिंह ही हैं. शो का प्रोमो भी सामने आ गया है , जिसमें सुनील ग्रोवर को उनके पॉपुलर कैरेक्टर गुत्थी बने दिखाया गया है. शो के पहले गेस्ट कपूर फैमिली से रणबीर कपूर और नीतू कपूर होने वाले हैं. ये शो 30 मार्च से नेटफ्ल्क्सि पर स्ट्रीम होगा.
यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: इस बार कपिल शर्मा के शो का हिस्सा क्यों नहींं बनीं भारती सिंह? कॉमेडियन ने खुद किया वजह का खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

