जब सुदेश लहरी को 50 हजार की जगह मिली 15 हजार की पेमेंट! 'The Kapil Sharma Show ' कॉमेडियन ने शेयर किया किस्सा
The Kapil Sharma Show Comedian Sudesh Lehri: कॉमेडियन सुदेश लहरी ने बताया किया कि जब वे पॉपुलर पर्सनालिटी नहीं थे उस वक्त उन्हें एक जॉब मिला था. तब पेमेंट को लेकर उनसे एक बड़ी भूल हो गई थी.
Sudesh Lehri On His Struggle: कॉमेडियन सुदेश लहरी जब भी अपने फैंस के सामने आते हैं उन्हें हंसाए बगैर रहते नहीं हैं. उनके छोटे छोटे जोक्स पर भी लोग लोटपोट हो जाते हैं. हाल ही में एक किस्सा उन्होंने शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि वे पॉपुलर होने से पहले एक जगह काम करने पहुंचे थे, जहां उन्हें 50 हजार की जगह 15 हजार रुपए ही दिए गए. जानिए पूरा किस्सा..
सुदेश लहरी ने अपने बीते दिनों के किस्से को बयां करते हुए बताया कि उन्हें उस वक्त एक शो पर मैनेजर की जॉब मिली थी. मैनेजर की पोजिशन के लिए के लिए वे तैयार थे. ऐसे में उन्हें तनख्वा भी बताई गई, पर अंग्रेजी मे हाथ टाइट होने की वजह से उन्हें समझ नहीं आया.
कमजोर अंग्रेजी की वजह से हुई कन्फ्यूजन!
टीओआई के मुताबिक, सुदेश लहरी ने बताया - 'मेरी कमजोर अंग्रेजी की वजह से मुझे गलतफहमी हो गई थी. उस वक्त वहां एक मैनेजर की जरूरत थी. तो मुझे रख लिया गया. अब मुझे बताया गया कि मुझे 15 हजार मिलेंगे. उन्होंने फिफ्टीन थाउजंट कहा. तो मैं टीन (फिफ्टीन)और टी (फिफ्टी) में कन्फ्यूज हो गया. बाद में जब पेमेंट की बारी आई तो उन्होंने मुझे 15 हजार दिए मैंने कहा 50 हजार दो. तो उन्होंने मुझे कहा कि आपको पहले ही 15 थाउजेंट बताए थे. तो मुझे अहसास हुआ कि मैंने पेमेंट के नाम पर जोक कर दिया, उस वक्त मैंने उन्हें नहीं बताया कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती.'
View this post on Instagram
जब 1000 रुपए के लिए Orchestra में काम करते थे सुदेश लहरी
सुदेश ने आगे बताया- मुझे orchestra में गाने के लिए हजार रुपए मिला करते थे. तो मैं 25 से 30 शो कर लिया करता था. मैं बहुत खुश था. मेरी शादी हो चुकी थी और मेरा एक बच्चा भी था. एक बार मैं गाना गा रहा था तभी एक पीया हुआ शख्स मेरे पास आया और उसने मुझे सबके सामने तमाचा जड़ दिया. मैं शॉक में था. मैं स्टेज छोड़कर तुरंत ग्रीन रूम में आ गया. मुझे उस वक्त रोना आ रहा था. ऐसे में मैं खुद से सवाल करने लगा कि मेरी जिंदगी में मेरी खुद की क्या एहमियत है? वहीं बैंड चाहता था कि मैं उस आदमी से बदला लूं. लेकिन मैं उस जिंदगी को छोड़ देना चाहता था. इसके बाद मैं घर गया और सबको बोल दिया कि मैं अब से orchestra में दोबारा नहीं गाऊंगा. मैंने उस वक्त कहा था कि मैं कुछ बनना चाहता हूं, मैं सेलिब्रिटी की तरह बनना चाहता हूं. इसके बाद मैंने कुछ पैसों का इंतजाम किया और अपने कैसेट्स निकाले, इसमें मेरे 15 से 20 हजार रुपए लगे थे. लेकिन ये सुपरहिट साबित हुआ था.
ये भी पढ़ें: सारे गम भुला कर एमसी स्टैन के लाइव कॉन्सर्ट में पहुंचे थे Abdu Rozik, बिग बॉस 16 फेम रैपर ने फिर किया इग्नोर!