The Kapil Sharma Show Actor: द कपिल शर्मा शो और वागले की दुनिया जैसे शो में काम कर चुके तीर्थानंद राव ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के दौरान सुसाइड करने की कोशिश की थी. अब तीर्थानंद राव घर वापस आ गए हैं और ठीक फील कर रहे हैं.


 बता दें कि तीर्थानंद राव एक्टर नाना पाटेकर की मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं.


इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में तीर्थानंद राव ने बताया कि पर्सनल रिलेशन में दिक्कत की वजह से उन्होंने ये मुश्किल कदम उठाने की कोशिश की थी. तीर्थानंद की लिव-इन पार्टनर के साथ किसी चीज पर बहस हुई थी. उन्होंने बताया, 'मैं मेरी पार्टनर के साथ मीरा रोड पर रहता हूं. सुसाइड अटेम्प्ट करने के बाद मुझे अस्पताल ले जाया गया. अब मैं घर आ गया हूं और अच्छी फील कर रहा हूं.'


बता दें कि कोरोना के समय में जब लॉकडाउन लगा था तब भी कथित तौर पर तीर्थानंद राव ने सुसाइड की कोशिश की थी. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- 'उस वक्त मैं फाइनेशियल क्राइसिस से गुजर रहा था. मेरे पास काम नहीं था तो मैंने वो मुश्किल कदम उठाने के बारे में सोचा.'



तीर्थानंद राव का वर्क फ्रंट


बता दें कि तीर्थानंद ने ये भी बताया कि अब वो रेगुलर काम कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ साउथ की रीमेक के लिए शूट किया है. उन्होंने कहा, 'मुझे कपिल शर्मा शो पर जूनियर नाना पाटेकर के रोल के लिए बुलाया जाता है. जनवरी और फरवरी में मैंने 12 से 14 एपिसोड वागले की दुनिया के लिए शूट किए थे. जहां मैंने जोशी काका का कैरेक्टर निभाया था. जनवरी में मैंने अभिषेक बच्चन के साथ भी एक साउथ रीमेक के लिए काम किया. उनके साथ मैंने 2 दिन काम किया. मार्च में मैंने अवॉर्ड फंक्शन में भी परफॉर्म किया.'   


 


ये भी पढ़ें- जावेद अख्तर ने 2016 की रात का खोला राज, कहा- 'कंगना रनौत सिर्फ झूठ बोल रही हैं'