The Kapil Sharma Show: मौसमी चटर्जी ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को लगाई डांट! बोलीं- एक तो लेट आए और जब पूछा कि...
The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का इस बार का एपिसोड जबरदस्त होने वाला है. शो में मौसमी चटर्जी और रीना रॉय शिरकत करेंगी.
![The Kapil Sharma Show: मौसमी चटर्जी ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को लगाई डांट! बोलीं- एक तो लेट आए और जब पूछा कि... The Kapil Sharma Show actress Moushumi Chatterjee scolds him know reason The Kapil Sharma Show: मौसमी चटर्जी ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को लगाई डांट! बोलीं- एक तो लेट आए और जब पूछा कि...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/206021da6acc29900fec3eeb390702ac1687762343945587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' टीवी का मोस्ट फेवरेट प्रोग्राम है. शो में कपिल शर्मा के साथ-साथ कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी अपनी कॉमेडी से फैंस को काफी लुभाते हैं. ये ही शो की USP है. उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है. इस बार शो में दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी और रीना रॉय गेस्ट के तौर पर आने वाली हैं.
इस बार का एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. कपिल दोनों एक्ट्रेसेस के साथ खूब मस्ती करते नजर आएंगे. मौसमी चटर्जी की हाजिरजवाबी और मजाकिया अंदाज भी फैंस का ध्यान खींचता है. शो का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है.
शो में जब कपिल पूछेंगे कि रोमांटिक सीन्स के दौरान कौन ज्यादा शर्माता है तो इसके जवाब में मौसमी कहती है कि 'जिसको आता नहीं है'. इसके बाद कपिल पूछते हैं कि सेट पर कौन फर्ल्ट ज्यादा करता है तो इस पर मौसमी कहती हैं 'मैं'. ये सुनने के बाद सभी काफी हंसते हैं.
मौसमी ने कपिल को लगाई डांट!
जब कपिल कहते हैं कि उन्हें मौसमी की बातें सुनकर काफी मजा आ रहा है. इस पर मौसमी उन्हें हल्का सा डांटते हुए कहती हैं, 'आपको बहुत फुरसत मिल रही है न. एक तो पहले आप आए लेट और मैंने पूछा कि वो कहां है तो बोल रहे हैं कि वो पढ़ रहे हैं. मैंने कहा कि आर्टिस्ट तो हम लोग हैं, वो क्या पढ़ रहे हैं.' ये देख सभी अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं.
इसके कुछ समय बाद कीकू शारदा शो में एंट्री लेते हैं और जॉक्स सुनाते हैं. मौसमी के जवाब सुनने के बाद कीकू नर्वस हो जाते हैं और अपनी लाइन्स भूल जाते हैं. कीकू कहते हैं कि इन्होंने सब भुला दिया है. वहीं मौसमी कृष्णा अभिषेक को भी उनके डायलॉग्स नहीं बोलने देती हैं. मौसमी की फनी और कूल अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने वाली The Kerala Story को OTT पर नहीं मिल रही डील, डायरेक्टर बोले- सजा मिल रही
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)