TKSS: जब अनिल कपूर के एक्सपेंसिव कपड़ों का बिल देख फटी रह गई थीं सलमान खान की आंखें, एक्टर ने किया मजेदार किस्से का खुलासा
Anil Kapoor सलमान खान और अनिल कपूर काफी अच्छे और पुराने दोस्त हैं. दोनों ने एक फिल्म भी की थी. उस वक्त के किस्से के बारे में अनिल ने कपिल के शो में खुलासा किया.

Anil Kapoor Revealed Salman Khan Story : कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' के इस सीजन का आखिरी एपिसोड सामने आने वाला है. ऐसे में शो में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला और तिलोत्मा शोमे नजर आएंगे. एक से बढ़कर एक गेस्ट के बीच अनिल कपूर ने अपनी पर्सनालिटी से पूरा लाइमलाइट चुरा लिया.
अनिल कपूर ने कपिल के शो में लूटी मेहफिल
ऐसे में कपिल शर्मा ने अनिल कपूर को उनके ड्रेसिंग सेंस और उनकी पर्सनालिटी के लिए कॉम्प्लिमेंट भी किया. ऐसे में शो पर अनिल कपूर से कपिल शर्मा ने सवाल किया कि 'आपके आउटफिट्स काफी स्टाइलिश होते हैं, आपकी अपकमिंग वेब सीरीज के सेकिंड सीजन में भी आप काफी स्टाइलिश लग रहे हैं, ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी?' इस पर अनिल कपूर गर्व से बोलते हैं कि 'ये मेरी डिमांड थी.'
अनिल कपूर ने सुनाया मजेदार किस्सा
कपिल फिर कहते हैं- आप वाकई शो में बहुत हैंडसम लग रहे हैं. इसके बाद अनिल कपूर ने एक किस्सा शेयर किया. पुराना वाकया बताते हुए उन्होंने सलमान खान का जिक्र किया. अनिल कपूर ने कहा- 'मैंने सलमान खान संग एक फिल्म में काम किया था. जब मेरे कपड़ों का बिल वहां सबके सामने आया तो उसका अमाउंट काफी व्हूपिंग था. तो इस पर सलमान खान ने अपना रिएक्शन दिया था.
View this post on Instagram
जब चौंक गए थे सलमान खान
अनिल कपूर ने सलमान खान के रिएक्शन पर बात करते हुए बताया था-' कपड़ों का इतना खर्चा? इतना खर्चा तो मैंने अपने पूरे करियर के कपड़ों पर नहीं किया. तो मैंने इसपर कहा- अरे तुम वैसे ही इतने हैंडसम लगते हो. तुम तो जींस और टी-शर्ट में भी अच्छे लगते हो. लेकिन मुझे तो अच्छे कपड़े पहनने की जरूरत होती है.' इसके बाद कपिल फिर अनिल कपूर के लुक्स को कॉम्प्लिमेंट करते हैं.
ये भी पढ़ें: टीवी की पॉपुलर बहू रहीं Anita Hassanandani का खुलासा, साफ सुथरी इमेज वाले रोल छोड़ इसलिए पसंद किया निगेटिव किरदार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

