कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी मजदूरों और कामगारों के मसीहा बने सोनू सूद शनिवार को 'द कपिल शर्मा शो' में गेस्ट बनकर आए. लॉकडाउन की वजह से शो लंबे वक्त से बंद पड़ा था. लॉकडाउन के बाद पहले एपिसोड में सोन सूद को बतौर गेस्ट बुलाया गया. शो में उन्होंने अपनी टीम और उनके प्रवासी मजदूरों की मदद करने के तरीकों को बताया. शो का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


इस क्लिप में सोनू बता रहे हैं कि वह प्रवासी मजदूरों को किस तरह से जॉब के लिए ट्रेनिंग दे रहे हैं और वह कैसे पहली बार मजदूरों की मदद करने के लिए बस का इंतजाम करते हैं. इस वायरल वीडियो में सोनू सूद कहते हैं, "हमने उनसे पूछा कि 'वे कहां जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि हमारे लिए 10 दिन जितने खाने के लिए कुछ फूड पैकेट दे दीजिए. हम लोग कर्नाटक में अपने घर जा रहे हैं.' मैंने देखा कि उनके पास छोटे-छोटे बच्चे थे, इनमें एक 1 महीने का भी बच्चा था. मैंने उनसे पूछा,'आपने इस बच्चे को साथ लेकर जाने का कैसे सोचा?' और उसने जवाब दिया, 8-10 में वह अपने घर पहुंच जाएंगे. आप सिर्फ हमारे खाने की व्यवस्था कर दीजिए. "


यहां देखिए शो में सोनू का अनुभव-





ऐसे ली परमिशन


सोनू सूद आगे कहते हैं,"मैंने उनसे दो दिन देने के लिए कहा और इसके बाद मैं सोचने लगा कि इनके लिए जरूरी अनुमति कैसे लूं." उन्होंने कहा कि उनकी टीम और उन्होंने उनके रुकने की व्यवस्था की. पता लगाया कि किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, उनका मेडिकल टेस्ट करवाया, पुलिस से सभी जरूरी परमिशन ली. जिस राज्य में उन्हें जाना था, उस राज्य से के ऑथोरिटीज से परमिशन ली. उन्होंने ट्रांसपोर्ट की परमिशन ली.


यहां देखिए सोनू सूद का वीडियो-





पहली बार 350 लोगों को भेजा


सोनू ने कहा,"इसके बाद पहली बार, हमने 10 बसों की व्यवस्था की जो 350 लोगों को कर्नाटक लेकर गई." सोनू ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि वे ऐसा करना नहीं जानते थे लेकिन उन्होंने कहा कि यह भगवान की इच्छा रही होगी कि वे लोगों की मदद कर पाए. उन्होंने कहा,"हमने कभी सीखा नहीं था, शायद ईश्वर ने हमें ऐसा करने के लिए चुना."


सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी हालिया तस्वीरें, यूजर्स कर रहे हैं तारीफ