The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है और इसकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. इस शो में हर हफ्ते नए-नए सेलेब्स को बुलाया जाता है जिनके साथ कपिल शर्मा बातों-बातों में खूब हंसी मजाक करते हैं. कपिल शर्मा के इस शो को देश ही नहीं नहीं विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है. वहीं इस हफ्ते ‘द कपिल शर्मा शो’ पर इंटरनेशनल क्रिकेटर ब्रेट ली और क्रिस गेल नजर आएंगे. इस मजेदार एपिसोड का प्रोमो मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. जिसमें कपिल क्रिस गेल को भोजपुरी सिखाते नजर आएंगे.
कपिल शर्मा ने क्रिस गेल को सिखाई भोजपुरी
मेकर्स द्वारा ‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड का मजेदार प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में कपिल शर्मा क्रिस गेल को भोजपुरी सिखाते हुए नजर आते हैं. कपिल क्रिस गेल को बोलते हैं छक्का ना चौक्का इस पर क्रिस भी कपिल को मजेदार अंदाज में कॉपी करते है. इसके बाद कपिल कहते हैं देवर ढूंढे मौका. इसे कॉपी करते हुए क्रिस कहते हैं देवर ढूंढे ढोंका. ये सुनकर कपिल शर्मा सहित सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.
कपिल ने क्रिस गेल और ब्रेट ली के सामने बोली फर्राटेदार इंग्लिश
इस एपिसोड में कपिल शर्मा क्रिस गेल और ब्रेट ली से फर्राटेदार इंग्लिश में भी बात करते नजर आते हैं. दरअसल अक्सर कपिल कहते हैं कि उन्हें इंग्लिश नहीं आती है.शो में टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलकर कपिल ऑडियंस को खूब एंटरटेन भी करते हैं लेकिन अपकमिंग एपिसोड में कपिल शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेटर क्रिस गेल और ब्रेट ली के साथ जमकर अंग्रेजी में ही बात करते नजर आते हैं. कपिल को यूं फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता देखकर फैंस भी हैरान है.
शो के प्रोमो में क्रिस गेल को अर्चना पूरण सिंह के साथ फ्लर्ट करते हुए भी देखा जा सकता है. इस एपिसोड को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें: -Shark Tank India 3: 'शार्क टैंक इंडिया' की फिर होगी वापसी, सीजन 3 का मजेदार प्रोमो रिलीज, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन