The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा आज पूरी दुनिया में सबसे चर्चित कॉमेडियन में से एक हैं. उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का जनता के बीच अपना एक अलग ही क्रेज है. करोड़ों ऑडियंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक, कपिल शर्मा अपने कॉमिक टाइमिंग और सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से लोगों के फेवरेट बन गए हैं. हालांकि, इन दिनों सबसे पसंदीदा कॉमेडियन कपिल शर्मा मुश्किल में फंस गए हैं और इसकी वजह एक वायरल वीडियो है.


कपिल शर्मा का वायरल वीडियो


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये क्लिप कपिल शर्मा के शो का है, जिसे एक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के अनुसार कपिल शर्मा खुद से कोई जोक नहीं सुनाते हैं, बल्कि टेलीप्रॉम्प्टर में देखकर होस्टिंग करते हैं. यूजर ने वीडियो जूम कर कपिल शर्मा के पीछे मौजूद एक शीशे में ये चोरी पकड़ी है. शीशे में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा टेलीप्रॉम्प्टर में स्क्रिप्ट देखकर होस्टिंग कर रहे हैं. जैसे ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आया, लोगों ने कपिल शर्मा की क्लास लगानी शुरू कर दी.




 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Ojasva Vardhan (@cloakofinvisibili.t)






लोगों ने ली कपिल की साइड


जहां एक तरफ लोग कपिल शर्मा की खिल्ली उड़ा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर फैंस कपिल शर्मा का सपोर्ट कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि अगर वह स्क्रिप्ट पढ़कर जोक्स सुनाते भी हैं तो क्या हो गया. कम से कम उनके जोक्स पर लोग हंसते तो हैं. लोगों ने ये भी कहा है कि लाइव परफॉर्मेंस में अक्सर ऐसा होता रहता है और लोगों को सब याद नहीं रहता है, इसलिए इसमें कोई गलत बात नहीं है.











 


‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) छोटे पर्दे का सबसे पंसदीदा शो है. टीआरपी की लिस्ट में भी इसका दबदबा बना रहता है. कुछ महीने पहले ही इसका नया सीजन शुरू हुआ और दर्शकों को ये बहुत पसंद आ रहा है.


यह भी पढ़ें- TMKOC: रियल लाइफ में बहुत अमीर हैं कंजूस ‘पोपटलाल’, एक एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी मोटी फीस, कुल संपत्ति जानकर हो जाएंगे शॉक