The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के घर की खुली पोल! Kapil Sharma की मां बोलीं- बहू घर पर बैठने नहीं देती, शूटिंग पर भेज देती है...
The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और चित्रांगदा (Chitrangada Singh) से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की मां ने मुलाकात की थी.
![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के घर की खुली पोल! Kapil Sharma की मां बोलीं- बहू घर पर बैठने नहीं देती, शूटिंग पर भेज देती है... The Kapil Sharma Show comedian mother says wife Ginni do not let her sit at home send her to TKSS shoot The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के घर की खुली पोल! Kapil Sharma की मां बोलीं- बहू घर पर बैठने नहीं देती, शूटिंग पर भेज देती है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/dc8c97a881aa2c1e011aa973ecbf8935_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show Update: 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में 'बॉब बिस्वास' का प्रमोशन करने के लिए एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) गेस्ट के तौर पर आए थे. कपिल शर्मा की मां भी ऑडियंस में मौजूद थी. इस दौरान कॉमेडियन कपिल शर्मा की मां ने उनकी बहू गिन्नी की पोल खोली. कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर कॉमेडी का तड़का लगा. कॉमेडियन कपिल शर्मा की मां ने बताया कि बहू गिन्नी उन्हें घर पर नहीं रहने देती है.
अभिषेक बच्चन ने स्टेज से नीचे जाकर कपिल शर्मा की मां के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. जिसके बाद कपिल शर्मा ने अपनी मां से कहा कि 'पहले आप मुझे शादी करने के लिए कहती रहती थीं. अब वह मैं शादीशुदा हूं तो अब बहू के साथ घर पर क्यों नहीं रहती.' कपिल शर्मा की शादी गिन्नी छतराथ के साथ हुई है.
View this post on Instagram
कपिल शर्मा की मां ने इसके बाद मजाकिया अंदाज में कहा कि बहू मेरे को बैठने नहीं देती, मैं क्या करूं. कपिल शर्मा की मां के इतना कहने का बाद अभिषेक बच्चन समेत सभी दर्शक ठहाके मारने लगते हैं. कपिल की मां इसी के साथ कहती हैं कि वो कहती जल्दी जाओ शो पे. वो जल्दी सूट निकाल देती है. पहले ही. ऐसे ही करदी आ. कपिल शर्मा की मां की बातें सुनकर अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा दोनों जोर से हंसने लगते हैं.
कपिल शर्मा बताते हैं कि एक बार वह अमिताभ बच्चन के साथ सूरत में शूटिंग कर रहे थे. तब उनकी मां भी साथ थीं. तब अमिताभ बच्चन ने उनकी मां से पूछा कि इन्हें क्या खाकर पैदा किया तो उनकी मां ने मासूमियत में जवाब दिया, 'दाल फुल्का'.
View this post on Instagram
बता दें कपिल शर्मा औऱ गिन्नी छतराथ की शादी 2018 में हुई थी. कपिल और गिन्नी कॉलेज के दौरान दोस्त बने थे. कपिल शर्मा ने हिंदू रीति रिवाज के साथ सिख परंपरा से भी शादी की थी. कपिल शर्मा और गिन्नी के दो बच्चे हैं. कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक और चित्रांगदा के साथ पूरी टीम ने जमकर मस्ती का तड़का लगाया और दर्शकों को हंसाया.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15: Neha Dhupia ने बिग बॉस के घरवालों की लगाई क्लास, जज बनकर बोलीं- जो एंटरटेन नहीं करेगा उसे 'Good Bye'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)