'द कपिल शर्मा शो' के 100 एपिसोड : सुनील ग्रोवर के बिना 'FLOP' है शो, ये रहा सबूत...
नई दिल्ली : कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच ‘द कपिल शर्मा शो’ ने अपने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. कपिल के शो के 100वें एपिसोड की शूटिंग में उनके पुराने साथी सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर मौजूद नहीं रहे. इतना ही नहीं इन तीनों की ओर से इस स्पेशल मौके पर कपिल को कोई बधाई संदेश भी नहीं मिला.
भले ही ‘द कपिल शर्मा शो’ के 100 एपिसोड पूरे होने पर 'कॉमेडी किंग' कपिल जोरदार जश्न मना रहे हैं लेकिन सुनील के शो छोड़ने के बाद इसकी टीआरपी और पॉपुलरिटी काफी तेजी से नीचे गिरी है.
सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, और अली असगर के बिना कपिल को 7 एपिसोड शूट करना पड़ा है जिसे यूट्यूब पर अपलोड किए जाने के बाद लोगों ने नकरात्मक प्रतिक्रियाएं ज्यादा दी है. सेट इंडिया के यूट्यूब चैनल से ‘द कपिल शर्मा शो’ के इन सभी 7 एपिसोड को अपलोड किया गया है.'नाम शबाना' की टीम के साथ कपिल के एपिसोड संख्या 92 को अभी तक तकरीबन 58 लाख बार देखा गया है. कपिल के लिए परेशान करने वाली बात यह है कि उनके इस एपिसोड को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 1 लाख 34 हजार लोगों ने ‘डिसलाइक’ किया है वहीं लाइक्स करने वालों की संख्या महज 34 हजार 591 है.
यही हाल उनके बाकी दूसरे एपिसोड्स का भी है. एपिसोड संख्या 93 में को अभी तक तकरीबन 63 लाख बार देखा गया है जिसे तकरीबन 1 लाख 46 हजार लोगों ने ‘डिसलाइक’ और सिर्फ 36 हजार लोगों ने लाइक किया है. यह आंकड़ा खबर लिखे जाने तक का है. गौर करने वाली बात यह भी है कि 26 मार्च को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो पर ज्यादातर व्यूअर्स ने कपिल के खिलाफ और सुनील के समर्थन में कमेंट किया है.
सुनील के शो छोड़कर जाने के बाद यूट्यूब पर अपलोड किए गए इन एपिसोड्स से यह साबित होता है कि कपिल की पॉपुलरिटी काफी तेजी से नीचे गिरी है. कपिल के लिए यह बड़े झटके जैसा है. हालांकि हाल ही में यूट्यूब पर शेयर किए गए एपिसोड्स को ‘डिसलाइक’ कम मिले हैं लेकिन फिर भी शो की पॉपुलरिटी जो सुनील ग्रोवर के वक्त थी वह अब नहीं है.
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के कई सारे एपिसोड्स को एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह आंकड़े तब के हैं जब डॉक्टर मशहूर गुलाटी कपिल के साथ लोगों को खूब हंसाते थे. यूट्यूब पर डाले गए इन वीडियोज को ‘डिसलाइक्स’ के मुकाबले ‘लाइक्स’ छह गुनी या इससे बहुत ज्यादा की संख्या में मिले हैं. आप तस्वीरों में सभी आंकड़ें देख सकते हैं. (साभार- यूट्यूब) वहीं अगर बात की जाए TRP रेटिंग की तो बता दें कि सुनील ग्रोवर के जाने के बाद से ही द कपिल शर्मा शो की टीआरपी लगातार नीचे चली गई है. हाल ही में मीडिया में ये खबरें सामने आई थी कि सोनी टीवी ने टीआरपी गिरने के चलते कपिल को 1 महीने का वक्त दिया है. फिलहाल तो ‘द कपिल शर्मा शो’ ने अपना 100 एपिसोड पूरा कर लिया है लेकिन सुनील के बिना इस शो को दूर तक ले जाना मुश्किल मालूम पड़ता है.