The Kapil Sharma Show Date Out: जनता को हंसाने आ रहे हैं कॉमेडी किंग, इस दिन से शुरू होगा 'द कपिल शर्मा शो'
The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' जल्द नये अंदाज में टीवी पर दस्तक देने आ रहा है, इस बार शो में कुछ नये कलाकर भी जुड़ेंगे.
The Kapil Sharma Show Date: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (kapil Sharma) का धमाकेदार शो 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही टीवी पर धमाकेदार अंदाज में आने वाला है. कपिल शर्मा के शो का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ ही दिनों पहले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी पूरी टोली के साथ टीवी पर हाजिर हो जाएंगे. शो को लॉन्च डेट मिल गई है एक महीने बाद शो ऑन एयर हो सकता है.
चंद दिनों पहले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी टीम के साथ विदेश टूर पर निकले थे. अब खबर कि, अपने सुपरहिट शो के साथ टीवी पर वापसी करेंगे. शो के सितंबर तक शुरू होना कंफर्म है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, 'द कपिल शर्मा शो' 3 सितंबर को सोनी टीवी पर लौट सकता है.
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में बीते कुछ सीजन से कॉमेडी के धुरंधर नजर आ रहे हैं. कपिल की टीम में कॉमेडी के धुरंधर शामिल हैं. भारती सिंह (Bharti Singh) चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti), कीकू शारदा (Kiku Sharda) लोगों का मनोरंजन करते हैं. लेकिन अब खबरें हैं कि नए सीजन में कुछ नए कलाकार भी 'द कपिल शर्मा शो' से जुड़ेंगे. हालांकि उन नामों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. देखते हैं कि कपिल शर्मा इस बार कौन से नये कलेवर के साथ कॉमेडी के फव्वारे छोड़ते हैं.
View this post on Instagram
नए सीजन में नए कलाकारों की भी एंट्री हो सकती है. द कपिल शर्म शो से नए कलाकार जुड़ेंगे जो कॉमेडी के रंग को और बढ़ा देंगे. हालांकि शो में मुख्य अतिथि की कुर्सी पर इन दिनों अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह विराजमान हैं. शो पहले से ज्यादा मनोरंजक होगा. इस बार शो मेकर्स नए कलाकारों के साथ इस सीजन में कॉमेडी का अलग लेवल तड़का लगाना चाहते हैं.
बीते दिनों कपिल ने कहा कि, उनकी टीम अमेरिका और कनाडा के टूर पर जा रही है. हालांकि उनके शो स्थगित होने की खबरें भी सामने आईं. कपिल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फॉरेन टूर की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए थे. लेकिन फैन्स कप्पू शर्मा को टीवी पर देखने के लिए इंतजार में हैं.
सुरभि चंदना और धीरज धूपर के शो 'Sherdil Shergill' का फर्स्ट लुक जारी, झगड़े के बीच प्यार की कहानी