लाइव के दौरान जहर खाने वाले कॉमेडियन की गर्लफ्रेंड बोलीं- 'मरने दो उसे', कपिल शर्मा शो फेम तीर्थानंद राव ने प्रेमिका पर लगाए गंभीर आरोप
Tirthanand Rao Suicide Attempt: कुछ दिनों पहले कपिल शर्मा शो के फेमस एक्टर तीर्थानंद राव ने आत्महत्या की कोशिश की थी. उन्होंने बताया है कि वे अपनी लिव इन पार्टनर से बहुत दुखी हो गए थे.
The Kapil Sharma Show Fame Tirthanand Rao Attempt Suicide: द कपिल शर्मा शो के एक्टर तीर्थानंद राव ने कुछ दिनों पहले सुसाइड अटेंप्ट किया था. वक्त रहते उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी जान बच गई. अभी फिलहाल एक्टर अस्पताल में ही हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी प्रेमिका को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि अपनी लिव इन पार्टनर की वजह से ही उन्होंने सुसाइड की कोशिश की. वहीं खबर ये है कि तीर्थानंद की गर्लफ्रेंड को उनके लिए ये कहते सुना गया - मरने दो उसे, उसे मैं छोड़ने ही वाली थी.
गर्लफ्रेंड ने तीर्थानंद राव के लिए कही ये बात!
तीर्थानंद के सुसाइड अटेंप्ट केस में जब पुलिस ने उनकी गर्लफ्रेंड को फोन किया तो पुलिस को भी चौंका देने वाली बात सुनने को मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने कहा कि- जब उन्होंने महिला को फोन किया तो सामने से ये कहकर फोन काट दिया गया कि मरने दो उसे मैं उसे वैसे ही छोड़ने वाली थी.
लिव-इन पार्टनर से दुखी हो गए थे कॉमेडियन तीर्थानंद राव
आजतक के मुताबिक, एक्टर तीर्थानंद ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उनपर झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की है. इस बात से परेशान होकर उन्होंने ऐसा किया. उन्होंने बताया- 'मैं उस महिला की वजह से अपने ही घर से बेघर हो चुका हूं. मुझे 10 से 12 दिन हो गए हैं मैं अपने घर की बजाय बाहर फुटपाथ पर सो रहा हूं. उसने मेरे ऊपर गलत इल्जाम लगाकर मुझे झूठे केस में फंसाया है. इस दौरान मैंने उसे कहा कि वो केस वापस ले ले लेकिन वे नहीं मानी.'
गर्लफ्रेंड की है ये डिमांड
एक्टर तीर्थानंद ने बताया कि उनकी लिव इन पार्टनर चाहती हैं कि घर का कुछ हिस्सा उनके नाम कर दिया जाए. उन्होंने आगे कहा- 'इतना ही नहीं वह चाहती है कि मैं उसे पैसे भी दूं. अभी कुछ वक्त पहले ही मैंने उसे एक लाख का फोन दिलाया है. फिर भी वो मुझे नहीं बख्श रही.'
टॉर्चर कर रही महिला
एक्टर ने बताया कि महिला उन्हें आए दिन टॉर्चर करती थीं. ऐसे में उनके पास ये रास्ता था जिससे उन्होंने खुद को हानि पहुंचाने की कोशिश की. तीर्थानंद ने कहा- 'अगर पुलिस समय पर नहीं आती तो शायद मैं जिंदा न बच पाता. मैं अपनी हरकत पर शर्मिंदा हूं पर उसने मेरे लिए कोई और रास्ता नहीं छोड़ा था. मैं बस चाहता हूं कि वो केस वापस लेले. उसकी वजह से मैं अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रहा हूं. मेरे पास अब कुछ भी नहीं बचा है.'
ये भी पढ़ें: Anusha Dandekar ने कभी लिप्स सर्जरी के लिए लगवाए थे इंजेक्शन, इस वजह से नहीं हुआ था असर