'पिछले 2 महीनों के अंदर मां-पिता को खो दिया', The Kapil Sharma Show के इस एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़
The Kapil Shrma Show: द कपिल शर्मा शो फेम कॉमेडियन एक्टर कीकू शारदा के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उन्होंने दो महीने के अंदर अपने माता-पिता दोनों को खो दिया.
!['पिछले 2 महीनों के अंदर मां-पिता को खो दिया', The Kapil Sharma Show के इस एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़ the kapil sharma show fame kiku sharda mourns demise of his parents 'पिछले 2 महीनों के अंदर मां-पिता को खो दिया', The Kapil Sharma Show के इस एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/50c84c563225a995cf7ae4cb0191981c1695546889696618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiku Sharda: द कपिल शर्मा शो फेम कॉमेडियन एक्टर कीकू शारदा के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उन्होंने दो महीने के अंदर अपने माता-पिता दोनों को खो दिया. अपने माता-पिता को खोने के दर्द से इस समय कीकू ने काफी इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
View this post on Instagram
अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाने वाले कीकू इस समय काफी दुखी है. कई लोगों को इसके बारे में तब तक पता नहीं था जब तक किकू ने हाल ही में अपने माता-पिता दोनों को खोने के बारे में एक पोस्ट शेयर नहीं किया था. कुछ घंटे पहले कपिल शर्मा शो फेम कीकू शारदा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नई पोस्ट शेयर कर अपने फैंस और फॉलोअर्स को अपने माता-पिता के निधन के बारे में बताया.
'पिछले 2 महीनों के अंदर मां-पिता को खो दिया'
अपने माता-पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए कीकू शारदा ने अपने पैरेंट्स की आदतों को याद करके शोक व्यक्त किया जो उनके दिल के बेहद करीब थीं. उन्होंने लिखा, 'पिछले 2 महीनों में उन दोनों को खो दिया. मेरी मां और मेरे पापा. मां- आपकी बहुत याद आती है मां, आपके बिना जिंदगी के बारे में कभी सोचा नहीं था.
एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
कीकू ने आगे लिखा- अब मेरे टीवी शो के बारे में मुझे फीडबैक कौन देगा , मुझे कौन बताएगा कि मैं कहां गलत जा रहा हूं और कहां सही, मेरी हर कामयाब पर खुश कौन होगा और मेरे हर सेटबैक पर दुखी कौन होगा. केबीसी का एपिसोड देख कर मुझे कॉल कौन करेगा और बताएगा के आज अमिताभ बच्चन ने क्या मजेदार किया . मुझे और बहुत कुछ सुनना था आप से, बहुत कुछ कहना था आपसे, बहुत कुछ पूछा था आपसे, ये सब अब किस्से?
'आप दोनों ने जाने में जल्दबाज़ी कर दी'
इमोशनल पोस्ट में कीकू ने आगे कहा, 'पापा- आपको हमेशा इतना मजबूत देखा, इतना आत्मविश्वास से भरा देखा, जिंदगी को पूरी तरह से एन्जॉय करते देखा. आपने अपने बच्चों और पोते-पोतियों के लिए बहुत सारी प्लानिंग की थी. बहुत सीखा आपसे, और बहुत सीखना था आपसे. आप दोनों ने जाने में जल्दबाज़ी कर दी. थोड़ा रुक जाते , कुछ बातें बाकी थी. आपने एक दूसरे से हमेशा साथ रहने का वादा किया था और आप एक साथ हैं. मिस यू मां और पा'.
इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस और दोस्तों ने रिएक्ट करते हुए लिखा- दुखद..वहीं भारती सिंह ने लिखा- RIP, महिमा चौधरी ने कहा की , 'इस बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ', राजीव ठाकुर ने कहा, 'मां-पापा की आत्मा को शांति मिले'.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अभिषेक मल्हान इस शर्त पर शो में लेंगे हिस्सा? यूट्यूबर ने फैंस के सामने किया रिवील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)