Kiku Sharda को ‘नच बलिये’ और ‘झलक दिखला जा’ ने इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट, कॉमेडियन ने बताई बड़ी वजह
Kiku Sharda Career: टीवी एक्टर और कॉमेडियन कीकू शारदा ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में 'नच बलिये' और 'झलक दिखला जा' जैसे रियलिटी शोज से रिजेक्ट होने की हैरान करने वाली वजह बताई है.
![Kiku Sharda को ‘नच बलिये’ और ‘झलक दिखला जा’ ने इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट, कॉमेडियन ने बताई बड़ी वजह The Kapil Sharma Show Fame Kiku Sharda was rejected by Nach Baliye Jhalak Dikhhla Jaa for this reason Kiku Sharda को ‘नच बलिये’ और ‘झलक दिखला जा’ ने इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट, कॉमेडियन ने बताई बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/93af86ae20521535906b4f5cd5bc7ace1659506583_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiku Sharda On Nach Baliye- Jhalak Dikhhla Jaa: टीवी एक्टर और कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने कॉमेडी की दुनिया में अपना एक नाम कमा लिया है. उन्होंने FIR, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (Comedy Nights With Kapil) और ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) जैसे शोज से खुद की पहचान बनाई है. भले ही कीकू शारदा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक वक्त था, जब वह इतने फेमस नहीं हुए थे कि डांस रियलिटी शोज में पार्टिसिपेट कर सके. एक्टर ने खुलासा किया है कि, उन्हें डांस रियलिटी शोज में प्रोड्यूसर ने यह कहकर मना कर दिया था कि, वह कोई सेलिब्रिटी नहीं हैं.
‘बच्चा यादव’, ‘संतोष’ और ‘बंपर’ के किरदार से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले कीकू शारदा ने अपने करियर के शुरुआती संघर्षों के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि, कैसे उन्हें ‘नच बलिये’ (Nach Baliye) और ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Ja) से रिजेक्ट कर दिया गया था. एक्टर ने ‘पिंकविला’ संग बातचीत में कहा, “बहुत कुछ बदल गया है. मैं मानता हूं कि, मैं पहले भी एक अच्छा अभिनेता था, लेकिन अब मैं लोकप्रिय हो गया हूं.”
नच बलिये-झलक दिखला जा से रिजेक्ट होने की वजह
कीकू शारदा ने आगे कहा, “मैं आपको खुलकर बता दूं, शुरुआत में जब मैं ‘झलक दिखला जा’ और ‘नच बलिये’ देखता था तो मैं उन शोज में कंटेस्टेंट बनना चाहता था, लेकिन किसी ने भी मुझे ये शोज ऑफर नहीं किए. जब मैंने उनसे पूछा, ‘क्यों?’ तब उन्होंने कहा, ‘क्योंकि आप एक्टर बड़े अच्छे हो, लेकिन आप इतने बड़े नहीं हो. आप सेलिब्रिटी नहीं हो अभी तक. आप एक्टर हो.’”
कीकू शारदा शोज
कीकू शारदा ने बताया कि, उनकी ‘नच बलिये’ और ‘झलक दिखला जा’ में जाने की बहुत इच्छा थी, इसलिए उन्होंने खुद को एक सेलिब्रिटी के रूप में स्थापित करने का फैसला किया था और ऐसा तब हुआ, जब उन्होंने कपिल शर्मा का शो (Kapil Sharma Show) किया. कीकू शारदा ने बताया कि, जैसे ही उन्होंने कपिल शर्मा का शो किया, इसके 4-5 महीने बाद ही उन्हें दोनों रियलिटी शोज से फोन आया था और उन्होंने इसे किया भी था. बता दें कि, कीकू शारदा ने साल 2013 में ‘नच बलिये 6’ में भाग लिया था और ‘झलक दिखला जा 7’ में वह साल 2014 में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें
Shraddha Arya ने किया खुलासा, बताया कैसे परवान चढ़ी Rahul Nagal संग उनकी लव स्टोरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)