कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो हमेशा से सभी का दिल जीतता आ रहा है. शो में कपिल शर्मा के साथ उनकी टीम भी सेलेब्स का मनोरंजन करती है. कपिल के शो में सुमोना चक्रवर्ती नजर आती थीं. अब उन्होंने इस शो को कुछ समय के लिए छोड़ दिया है और वह एक नए शो में नजर आ रही हैं. सुमोना एक बंगाली ट्रैवल शो में नजर आ रही हैं. इस शो में उनका लुक कुछ खास है. शो के कई प्रोमो रिलीज किए गए हैं जिसमें सुमोना अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं.
सुमोना के इस शो का नाम शोनर बंगाल है. शो में वह वेस्ट बंगाल में घूमती नजर आएंगी. वह हर शहर की खास बातें लोगों को बताती नजर आएंगी. पूरे शो में वह अलग कल्चर, म्यूजिक के बारे में बताएंगी. साथ ही उस रंग में ढली हुई नजर आएंगी. इस शो का प्रीमियर 30 मार्च से हो गया है. ये 10 पार्ट्स की सीरीज है.
ऐसा है सुमोना का लुक
सुमोना ने सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो शेयर किए हुए हैं. जिसमें किसी में वह ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं तो कभी बच्चों के साथ फुटबॉल खेलती नजर आ रही हैं. सुमोना का लुक उनके टीवी सीरियल से काफी अलग है.
सुमोना कपिल शर्मा शो का लंबे समय तक हिस्सा रही हैं. वह शो में भूरी, सरला गुलाटी समेत कई रोल शो में निभाती नजर आती थीं. कई बार वह ऑडियन्स को एंटरटेन करने के लिए डांस परफॉर्मेंस देती हुई नजर आती थी. कपिल शो में अक्सर उनके बड़े होठों का मजाक उड़ाते थे. कपिल और सुमोना की नोक-झोक को ऑडियन्स बहुत पसंद करते थे.
सुमोना के द कपिल शर्मा शो छोड़ने की खबर आने पर एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा था कि मैं इस शो को बिल्कुल भी नहीं छोड़ने वाली हूं और ना ही ऐसा कुछ करने का सोच रही हूं. दरअसल सुमोना के ट्रैवल शो का प्रोमो आने के बाद उनके शो छोड़ने की खबरें सामने आने लगी थीं.
ये भी पढ़ें: Grammy Awards 2022: होने जा रहे हैं ग्रैमी अवॉर्ड्स, जानिए कब और कहां देख सकते हैं भारत में