‘बिंदू ये किस लाइन में आ गए’, Kapil Sharma की रील बीवी ने जिम में बहाया पसीना, वीडियो देख फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स
Sumona Chakravarti Video: टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपना फिटनेस वीडियो शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने मजेदार रिएक्शन से उनका कमेंट बॉक्स फुल कर दिया.
![‘बिंदू ये किस लाइन में आ गए’, Kapil Sharma की रील बीवी ने जिम में बहाया पसीना, वीडियो देख फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स The Kapil Sharma Show Fame Sumona Chakravarti Shared Her Fitness Video Fans Reacted ‘बिंदू ये किस लाइन में आ गए’, Kapil Sharma की रील बीवी ने जिम में बहाया पसीना, वीडियो देख फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/8a8518a54d8474ec5371e18c4b4488db1681872459704454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sumona Chakravarti Video: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को पसंद करने वालों की कमी नहीं है. ऑडियंस को हंसने पर मजबूर करने वाले इस शो के सभी किरदार भी काफी पॉपुलर हैं. एक किरदार तो सालों से शो में दिखाई दे रहा है, जिसकी मौजूदगी से फैंस हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं और वह हैं कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ऑन-स्क्रीन वाइफ बिंदू उर्फ सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti). सुमोना को शो में बिंदू के किरदार में काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में, उनका एक वीडियो सामने आया, जिसे देख लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
सुमोना चक्रवर्ती का फिटनेस वीडियो
दरअसल, सुमोना चक्रवर्ती ने जिम में कसरत करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वह जिम में कड़ी मेहनत करके पसीना बहा रही हैं. उन्होंने ब्लू जिम वियर पहना हुआ है. वीडियो के साथ सुमोना ने कैप्शन में लिखा, “जब मैं ब्लू फील कर रही हूं, वो भी 6.30 बजे.” वीडियो देख साफ पता चलता है कि सुमोना अपनी फिटनेस का कितना ध्यान रखती हैं. वह फिट बॉडी के लिए जिम में खूब पसीना बहाती हैं.
View this post on Instagram
सुमोना के वीडियो पर फैंस के रिएक्शन
सुमोना का ये वीडियो देख लोगों ने मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कहा, “बिंदू ये किस लाइन में आ गए.” एक ने कहा, “बेइज्जती कराने के लिए भी इतनी मेहनत करनी पड़ती है.” एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “पता नहीं इतनी मेहनती बीवी को कपिल क्यों सताता रहता है.” कई लोगों ने सुमोना के हाइट का मजाक उड़ाया तो कुछ ने उनके होंठो का.
बंद होगा TKSS
सुमोना चक्रवर्ती ‘द कपिल शर्मा शो’ में होस्ट कपिल शर्मा की वाइफ का किरदार निभाती हैं. शो में देखा जाता है कि किस तरह कपिल सुमोना की इंसल्ट करते रहते हैं और उनका मजाक बनाते हैं, खासकर उनके होंठों का. लोगों को उनकी बॉन्डिंग खूब भाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा का शो जून में बंद हो जाएगा. जुलाई में सभी स्टार कास्ट को अमेरिका के टूर पर ले जाया जाएगा. इसके बाद ही नया सीजन शुरू होगा.
यह भी पढ़ें- Anupamaa: बहू बनकर कपाड़िया हाउस में पाखी की एंट्री, बरखा से छीनेगी अनुपमा का हक, अपनी अनु से मिलेगा अनुज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)