Kapil Sharma Reaction On Fan's Question: द कपिल शर्मा शो में कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा अक्सर मेहमानों की टांग खिंचाई करते हैं, लेकिन इस बार वो खुद उल्टा फंस गए. जब एक फैन ने उनकी अंग्रेजी को लेकर सवाल कर लिया. दरअसल कपिल शर्मा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी, जिसका कैप्शन उन्होंने अंग्रेजी में दिया था, जिसके बाद तो फैन ने उनसे ऐसा सवाल कर लिया कि शो पर आए मेहमान अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ भी हंसने लगे.


अक्षय ने की कपिल शर्मा की खिंचाई


इस बार कपिल शर्मा के शो पर अभिनेता अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी फिल्म सूर्यवंशी का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे. शो के अंदर एक सेगमेंट हैं जिसमें कपिल शो पर आए मेहमानों की सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस के मजेदार कमेंट सुनाते हैं. कई बार ये कमेंट ऐसे होते हैं जिसमें स्टार्स की खिंचाई की गई होती हैं. कपिल ने भी कैटरीना और अक्षय की सोशल मीडिया पोस्ट को दिखाते हुए ये कमेंट सुनाए, तभी अक्षय ने उन्हें उल्टा घेर लिया. इस सेगमेंट का नाम हैं 'पोस्ट का पोस्टमार्टम' इसके बाद अक्षय कुमार कहते हैं कि आज इनकी पोस्ट का पोस्टमार्टम करते हैं. इस पर कपिल कहने लगते हैं "पाजी मेरी दुकान है मैं कभी आपकी फिल्म में आया" 


फैन ने कपिल से किया मजेदार सवाल


बहरहाल इसके बाद अक्षय, कपिल शर्मा की पोस्ट का पोस्टमार्टम करने लगते हैं. एक पोस्ट में कपिल ने इंग्लिश में कैप्शन दिया था, जिस पर अक्षय कहते हैं कि ये तू तो नहीं लिख सकता, इसके बाद वो इस पर आए कमेंट पढ़ते हैं जिसमें एक फैन ने भी उनसे यही सवाल किया होता है कि "आपको इतनी इंग्लिश कैसे आ गई?" ये सुनते ही कपिल शर्मा हंसने लगते हैं वहीं कैटरीना और अर्चना पूरन सिंह तो तालियां बजाकर हंसने लगती हैं. 



अक्षय कुमार जब भी कपिल के शो पर जाते है उनकी जमकर खिंचाई करते हैं. कपिल शर्मा का ये एपिसोड काफी धमाकेदार रहा था. अक्षय ने कैटरीना कैफ के साथ भी खूब मस्ती की.


यह भी पढ़ें:- 


 नानी Jaya Bachchan के साथ नातिन Navya Naveli Nanda ने शेयर की फोटो, शानदार बॉन्डिंग के फैन हुए लोग


 


Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी की चर्चाओं के बीच Sidharth Malhotra ने अपने वेडिंग प्लांस को लेकर कही ये बड़ी बात