Guneet Monga On The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा के शो पर इस बार ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा आईं. मदर्स डे के खास मौके पर फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा को बुलाया गया था. ऐसे में ऑस्कर विनिंग प्रोड्यूसर ने बताया कि वह जब पहली बार ऑस्कर के लिए गई थीं तब उन्हें उस वक्त देश की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने मदद की थी.


गुनीत मोंगा ने सुनाया किस्सा
The Elephant Whispers की मेकर ने बताया कि साल 2010 में उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. फिल्म का नाम था कवि (Kavi). ये फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी. लेकिन उस वक्त मोंगा के पास अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करने के लिए विदेश जाने के लिए पैसे नहीं थे.


उन्होंने बताया कि 'साल 2009 में मेरे पेरेंट्स का देहांत हो गया थे. तो मैंने मुंबई आने का फैसला लिया. मैंने उस वक्त फिल्में बनाने के लिए सब छोड़ दिया. मेरे पास पैसे नहीं थे, उस वक्त मैं पीजी में रहती थी. मुझे वीजा के लिए पैसे चाहिए थे, फंड की जरूरत थी. ऐसे में मैंने सभी प्रभावशाली लोगों को ईमेल लिखा था. मैंने रिचर्ड ब्रैनसन, रतन टाटा, एयरलाइन कंपनीज और कई बड़े नामों के पास ये मेल भेजा.'


एक्स प्रेजिडेंट ने की थी पूरी फिल्म क्रू-कास्ट की मदद
उन्होंने आगे कहा-' यही मेल मैंने ऑनरेबल मिसेज प्रतिभा पाटिल को भेजा था. उनसे मुझे जवाब आ गया. ऐसे में उनके असिस्टेंट ने मुझसे पूछा था कि आप हमसे क्या चाहती हैं. तो मैंने कहा था कि मैं और मेरी कास्ट और क्रू आपको मेरी फिल्म दिखाना चाहते हैं. मैंने पहले ऐसा इसलिए भी  कहा क्योंकि आप डायरेक्ट फंड नहीं मांग सकते. तो मैंने कहा कि हमें राष्ट्रपति भवन में फिल्म स्क्रीनिंग की इजाजत दीजिए.'






उन्होंने आगे कहा- 'मैं तब पूरी कास्ट और  क्रू के साथ वहां गई थी, लेकिन प्रतिभा जी ने फिल्म नहीं देखी. पृथ्वीराज चौहान जी ने फिल्म देखी.उन्होंने मुझे सुना और मुझे वीजा और टिकट्स के लिए मदद दी. उन्होंने रहने और बाकी  चीजों का बंदोबस्त भी किया.' 


ये भी पढ़ें : The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा को फर्स्ट सैलेरी में मिले थे 500 रुपए, एक्टर ने बताया पहली कमाई से की थी क्या-क्या खरीदारी