The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने कियारा आडवाणी से पूछा बेडरूम से जुड़ा ऐसा सवाल, एक्ट्रेस का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल
The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल शर्मा ने कियारा आडवाणी से ऐसा सवाल पूछा कि उनकी हंसी छूट गई. यहां पर देखिए वीडियो.

The Kapil Sharma Show Promo: इस वीकेंड द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) की स्टारकास्ट नजर आएगी. शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), रेणुका शहाणे और डायरेक्टर शशांक खेतान (Shashank Khaitan) नजर आ रहे हैं. शो में कपिल शर्मा, कियारा आडवाणी से बेडरूम से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछते हैं, जिसे सुनकर उनकी हंसी छूट जाती है.
कपिल से पूछा ये मजेदार सवाल
सोनी टीवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'द कपिल शर्मा शो' का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कपिल शर्मा कहते हैं, 'कियारा बहुत डिसिप्लेंड हैं. वो किसी पार्टी में नहीं जाती हैं और रात को 10 बजे सो जाती हैं'. फिर वह कियार से पूछते हैं, 'आप क्यों इतनी जल्दी सो जाती हैं आपको अक्षय पाजी को उठाना होता है सुबह-सुबह?' कपिल की ये बात सुनकर कियारा अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं.
View this post on Instagram
कहां से आया फिल्म का कॉन्सेप्ट?
इसके बाद कपिल 'गोविंदा नाम मेरा' के डायरेक्टर शशांत खेतान से पूछते हैं, 'फिल्म में आपने घरवाली और बाहरवाली का ट्रैक जब आपने सोचा तो बीवी ने पूछा नहीं कि क्या चल रहा है आपके दिमाग में?' इसके जवाब में वह कहते हैं, 'ये फिल्म आपके ट्रिब्यूट के लिए बनी है. हमेशा मैंने नोटिस किया है कि एक घर वाली तो है ही लेकिन आपकी नजर हमेशा बाहरवाली पर होती है'. ये सुनकर कपिल तो नहीं हंसते हैं, लेकिन बाकी सबकी हंसी छूट जाती है.
कियारा आडवाणी की फिल्में
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. इस मूवी में भूमि पेडनेकर ने भी काम किया है. वहीं, फिल्म के एक गाने में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कैमियो करते हुए नजर आए हैं. बता दें कि कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी नई फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) में बिजी हैं, जिसमें वह कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा साउथ एक्टर राम चरण के साथ तेलुगू फिल्म में भी काम कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- Anushka Sharma ने मुंबई की बिजी सड़कों पर किया ब्रांड प्रमोशन, ट्रैफिक जाम होने पर भड़के यूजर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

