The Kapil Sharma Show Promo: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में कोई खूबसूरत हसीना आए और होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) उनके साथ फ्लर्ट न करे, ऐसा हो ही नहीं सकता है. शादीशुदा कपिल शर्मा अक्सर शो में बतौर गेस्ट आईं. एक्ट्रेसेस के साथ फ्लर्ट करते दिखाई देते हैं. आने वाले एपिसोड में कपिल शर्मा पंजाब की हसीना नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाई देंगे. इसका लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है.


‘द कपिल शर्मा शो’ में आए कली जोटा के स्टार्स


सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो में हर हफ्ते सेलिब्रिटीज का तांता लगा रहता है. कभी बॉलीवुड के सितारे अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं तो कभी फेमस कॉमेडियन, सिंगर्स और मोटिवेशनल स्पीकर्स की टोली दिखाई देती है. इस हफ्ते शो में पंजाबी फिल्म ‘कली जोटा’ के स्टार्स नजर आएंगे. शो में नीरू बाजवा, सतिंदर सरताज, विजय कुमार अरोड़ा आएंगे.


कपिल शर्मा ने नीरू बाजवा संग किया फ्लर्ट


शो का लेटेस्ट प्रोमो ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शो में नीरू बाजवा की एंट्री होती है, होस्ट कपिल शर्मा उनके साथ फ्लर्ट करना शुरू कर देते हैं. कपिल नीरू का शो में स्वागत करते हैं. वह कहते हैं कि आप पहली बार शो में आ रही हैं. इस पर नीरू कहती हैं कि उन्होंने पहले कभी उन्हें बुलाया ही नहीं. इस पर कपिल कहते हैं, “मुझे पता नहीं था कि आप बुलाने पर आ जाती हैं.”






इसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं, “कुछ समय पहले नीरू की एक फिल्म आई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्यार किसी भी उम्र में और किसी से भी हो सकता है.” इसके बाद कॉमेडियन नीरू बाजवा पर लाइन मारते हुए कहते हैं, “आप शादी के बाद वाले प्यार में बिलीव करती हैं आप.” इस दौरान नीरू ब्लैक कलर की मिडी ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.


यह भी पढ़ें- TMKOC: उम्र में इतनी छोटी ‘बबीता जी’ पर मरते हैं ‘जेठालाल’, एज डिफरेंस जानकर हो जाएंगे शॉक