Gangs of Wasseypur Stars In The Kapil Sharma Show: टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शोज में से एक ‘द कपिल शर्मा शो’ में हर हफ्ते सितारे आते हैं और अपने मजेदार किस्सों से फैंस को खुश कर देते हैं. हंसी-मजाक के साथ कई बार फिल्मी सितारों और फिल्म से जुड़ी कहानियों के बारे में ऑडियंस को जानने का मौका मिलता है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs of Wasseypur) की स्टार कास्ट ‘द कपिल शर्मा शो’ के बीते एपिसोड में नजर आए.
‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के सभी सितारों ने खूब मस्ती मजाक किया और फिल्म से जुड़े मजेदार किस्से भी सुनाए. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए अपने हिट टीवी शो को छोड़ दिया था. वहीं, हुमा कुरैशी ने भी इस फिल्म से डेब्यू किया था और उन्होंने बताया था कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट भी नहीं दी गई थी. वहीं, मनोज बाजपेयी से जुड़े किस्से भी सामने आए.
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में मनोज को मिला वीआईपी ट्रीटमेंट
हुमा कुरैशी ने बताया कि मनोज बाजपेयी को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के सभी स्टार कास्ट से ज्यादा वीआईपी ट्रीटमेंट मिला. एक तरफ जहां शूटिंग के दौरान सभी स्टार कास्ट को धर्मशाला में रहना पड़ा था, वहीं मनोज बाजपेयी एक लग्जरी होटल में रुके थे. मनोज ने बताया कि वह होटल में बोर हो जाते थे और वह अनुराग कश्यप से कहते थे कि उन्हें भी धर्मशाला में रुकने दिया जाए, लेकिन अनुराग ने ये कहकर मना कर दिया था कि अगर लोग उन्हें देखेंगे तो वह भीड़-भाड़ का माहौल हो जाएगा. मनोज बाजपेयी ने कहा कि वह शूट के बाद सभी स्टार कास्ट को होटल बुला लेते थे और उनके साथ पार्टी और मस्ती किया करते थे.
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से पहले इन फिल्म में किया काम
मनोज बाजपेयी को इसलिए वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता था, क्योंकि वह पहले से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके थे. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से पहले मनोज बाजपेयी ने ‘द्रोहकाल’, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘दस्तक’, ‘तमन्ना’ जैसी फिल्मों में काम किया था. ‘सत्या’ फिल्म से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. भले ही ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से उन्होंने स्टारडम चखा, लेकिन वह बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जादू पहले भी चला चुके थे.
वहीं, पंकज त्रिपाठी और हुमा कुरैशी को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से पहचान मिली है. उनके लिए ये फिल्म एक बड़ा ब्रेक थी, जिन्होंने उनके करियर का शेप बदल दिया.