TRP के टॉप 5 में पहुंचा कपिल का शो, किकू शारदा ने ट्वीट कर किया धन्यवाद
नई दिल्ली: कपिल शर्मा के साथी कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ हुई कपिल की लड़ाई की खबरों के बाद 'द कपिल शर्मा शो' की टीआरपी में लगातार गिरावट देखी थी. शो से सुनील के बाहर निकलने के बाद शो में शायद ही कोई बड़ा नाम बच गया था क्योंकि सुनील ग्रोवर के साथ अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा जैसे कलाकारों ने भी 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ दिया था.
'द कपिल शर्मा शो' के दो बहुत ही फेमर किरदारों- डॉ. माशूर गुलाटी और रिंगू भाभी की भूमिका सुनील ग्रोवर निभा रहे थे. जाहिर है उनके जाने के बाद शो की टीआरपी में भारी गिरावट आनी थी. कपिल शर्मा शो की डूबती नैया को बचाने के लिए कपिल ने सुनील पाल, राजू श्रीवास्तव और एहसान कुरैशी सहित वरिष्ठ अनुभवी कॉमेडियनों के साथ को भी आजमाया, लेकिन इससे कोई मदद नहीं मिली.
पिछले हफ्ते कपिल की बीमार स्वास्थ्य के कारण शो की शूटिंग पूरी नहीं हो सकी. इस लिहाज से एक पुराने एपिसोड को वापस से टेलीकास्ट किया गया था. लेकिन कपिल की तबीयत को अब इस बात से राहत मिली होगी... क्योंकि उनका शो टीआरपी दौड़ में वापस आ गया है.
कपिल के शो में एकमात्र बचे पुराने कॉमेडियन किकू शारदा ने बार्क इंडिया के लेटेस्ट रेटिंग का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए दर्शकों को धन्यवाद दिया.
Back to top 5 Hindi shows of the country #TKSS @SonyTV ????????thanks for all the love doston. We love to entertain and will continue to do so.???????? pic.twitter.com/7EVoTbSeNV
— kiku sharda (@kikusharda) June 8, 2017
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच 16 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त फ्लाइट में ही झगड़ा हो गया था. कपिल शर्मा ने नशे की हालत में सुनील ग्रोवर पर अपना जूता फेंका था. इसके बाद से ही सुनील ग्रोवर ने कपिल के शो में नहीं आने का फैसला किया.
सुनील ग्रोवर के अलावा ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे अली असगर, चंदन प्रभाकर और और सुंगधा मिश्रा ने भी शो में नहीं आने का फैसला किया था. इन सभी कॉमेडियन्स के जाने के बाद से ही शो की टीआरपी ऑल टाइम लो पर भी देखने को मिली थी.