Kapil Sharma के ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे है इस खास शख्स का हाथ, Archana Puran Singh ने किया खुलासा
Archana Puran Singh Video: 'द कपिल शर्मा शो' की जज अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया है और उनके ट्रांसफॉर्मेशन की वजह बताई है.

Kapil Sharma Transformation: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के नए सीजन के साथ टीवी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस बार के शो में सिर्फ नए कास्ट ही दिखाई नहीं देंगे, बल्कि कपिल शर्मा का भी बदला-बदला अवतार देखने को मिलेगा. कुछ समय पहले कपिल शर्मा ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखाकर सभी को हैरान कर दिया था. अब ‘द कपिल शर्मा शो’ की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने कपिल के बदले अवतार के पीछे की वजह बताई है.
अर्चना ने कपिल संग शेयर किया वीडियो
अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सीजन के पहले एपिसोड के लिए एकदम तैयार नजर आ रही हैं. वीडियो में अर्चना को कपिल के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
डेनिम लुक में अर्चना स्टाइलिश लग रही हैं, जबकि फिट लुक में कपिल हैंडसम लग रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना ने कैप्शन में लिखा, “नया सीजन नए कपड़े‘, जैसा कि इस रील के पहले शॉट में कपिल कह रहे हैं! हम दोनों इस सीज़न में एक अपने नए लुक के लिए बहुत खुश हैं.”
कपिल के ट्रांसफॉर्मेशन पर अर्चना
अर्चना पूरन सिंह ने आगे लिखा, “हमने पहले दिन ही सेट पर यह मजेदार शूट किया! यह एक #behindthescenes शूट है, जब हम स्टिल्स की शूटिंग कर रहे थे. (कपिल को तो पता भी नहीं कि मैंने ये पर्दे के पीछे शूट किया है... ssshhhhh!). कपिल अपने फन और ह्यूमर के चलते हमेशा टॉप पर रहेंगे. हम दोनों इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आशा है कि आप सभी को #thekapilsharmashow का नया सीज़न पसंद आएगा! हमें बताएं कि आपको हमारा 'नया' रूप भी कैसा लगा! (कपिल का सार्टोरियल ट्रांसफॉर्मेशन वाइफ @ginnichatrath द्वारा किया गया है, जिनकी छिपी प्रतिभा एक-एक करके सामने आ रही है...).” 10 सितंबर 2022 से द कपिल शर्मा शो का नया सीजन शुरू हो रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

