The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने Salman Khan से पूछा, 1 BHK वाले घर में क्यों रहते हो, सुपरस्टार ने दिया ऐसा जवाब
कपिल शर्मा (Kapil Sharma), सलमान खान (Salman Khan) से पूछते हैं, ‘रियल लाइफ में आप एक बेडरूम हाल वाले घर में रहते हो, रियल लाइफ में आप अपने ऊपर खर्चा नहीं करते ?’
![The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने Salman Khan से पूछा, 1 BHK वाले घर में क्यों रहते हो, सुपरस्टार ने दिया ऐसा जवाब The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma asks Salman Khan, 'You live in a one-bedroom hall home, you don't spend on yourself, see his hilarious reply The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने Salman Khan से पूछा, 1 BHK वाले घर में क्यों रहते हो, सुपरस्टार ने दिया ऐसा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/7346cf73e9ef0e852f13b978b7af4c5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है इससे पहले फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म ‘अंतिम’ की पूरी टीम सलमान खान, आयुष शर्मा डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) और एक्ट्रेस महिमा मकवाना (Mahima Makwana) कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में नज़र आने वाले हैं.
View this post on Instagram
इस अपकमिंग शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में शो के होस्ट कपिल शर्मा, सलमान खान से पूछते हैं, ‘रियल लाइफ में आप एक बेडरूम हाल वाले घर में रहते हो, रियल लाइफ में आप अपने ऊपर खर्चा नहीं करते ?’ इस सवाल के जवाब में सलमान खान कहते हैं, ‘सर, कभी-कभी उन चीज़ों पर खर्चा होता है जो कि आप करते हो लेकिन आजकल बहुत कम हो गया है’.
सलमान का यह जवाब सुनकर कपिल शर्मा का चेहरा भी शर्म के मारे लाल हो जाता है. शो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी धर्मंद्र और सनी पाजी के किरदार में नज़र आते हैं. यह दोनों अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. असल में धरम पाजी बने कृष्णा अभिषेक फिल्ममेकर महेश मांजरेकर से मराठी में बात करते हैं वहीं, सनी बने कीकू पंजाबी में बात करते हैं. इस पर कृष्णा पूछते हैं ‘तू क्या इनसे पंजाबी में बात कर रहा ? है’ इस पर कीकू कहते हैं, ‘तो आप इनसे क्यों मराठी में बात कर रहे हैं?’
इस पर कृष्णा कहते हैं, ‘वो मराठी हैं इसलिए मराठी में बात कर रहा हूं’, तब कीकू कहते हैं, ‘तो मैं पंजाबी हूं इसलिए पंजाबी में बात कर रहा हूं’. यह सुनते ही कृष्णा कहते हैं,’तू पंजाबी है ? तो मुझे कभी बताया क्यों नहीं ?’. यह सुनकर सलमान सहित सभी गेस्ट हंसने लगते हैं.
The Kapil Sharma Show: Akshay Kumar ने ऐसा क्या कहा कि Katrina Kaif दौड़कर छूने लगी पैर
Katrina Kaif ने Sooryavanshi में एक बार फिर से दिखाया अपना ‘Kamli’ अवतार, देखें दोनों वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)