The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने दीपिका से कर दी रणवीर सिंह की शिकायत, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के वीकेंड एपिसोड में फिल्म सर्कस की टीम धमाल मचाने पहुंचने वाली है. जहां फिल्म के तमाम कलाकार पहुंचने वाले हैं.
The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो टेलीविजन पर सबसे प्रसिद्ध और पसंदीदा रियलिटी शो में से एक है. टीआरपी रेटिंग की बात आती है तो यह शो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हमेशा शीर्ष 20 शो में शामिल रहा है. फैंस कपिल, कृष्णा और भारती की तिकड़ी को देखना पसंद करते हैं, जिन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री के कॉमेडी के किंग और क्वीन के रूप में जाना जाता है.
जैसा कि हमने पहले बताया था कि शो ने कुछ महीनों के लिए ब्रेक लिया था लेकिन शो ने सितंबर के पहले हफ्ते में वापसी की थी. हमने पहले बताया था कि 'सिर्कस' की स्टार कास्ट शो की शोभा बढ़ाएगी और शो के कलाकारों और क्रू के साथ मस्ती करेगी.
कपिल ने रणवीर से की दीपिका को लेकर ये शिकायत
अब लेटेस्ट प्रोमो में कपिल को रणवीर सिंह से शिकायत करते हुए देखा जा सकता है, जहां वह उनसे कहते हैं कि फिल्म लगभग तीन घंटे की है और फिर हमें दीपिका केवल कुछ मिनटों के लिए देखने को मिलती है. मेरा शो एक घंटे के लिए है, आप उन्हें यहां कम से कम दस मिनट के लिए बुला सकते थे.
यह सुनकर पूरी कास्ट टीम हंसी से लोटपोट हो जाती है और सभी को हंसने पर मजबूर कर देगी. अब जब रणवीर सिंह जहां मौजूद हैं यह संभव नहीं है कि वहां एंटरटेनमेंट न हो. आने वाला एपिसोड हंसी से भरपूर होने वाला है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा.
टीवी की दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें- Bharti Singh के पूरे घर पर इस शख्स ने कर लिया है कब्जा! वीडियो शेयर कर कॉमेडियन ने बताया अपना हाल