The Kapil Sharma Show Promo: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. जब से नया सीजन शुरू हुआ है, तभी से ये चर्चाओं में बना हुआ है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने नए स्टार कास्ट के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. यही नहीं, शो में अभी तक कई सितारे आ चुके हैं. अक्षय कुमार से लेकर हुमा कुरैशी तक कई सितारे कपिल शर्मा के शो में दिखाई दिए. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) शो में आई हैं, जिनके साथ कपिल शर्मा फ्लर्ट करते हैं.


‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ (Code Name Tiranga) के प्रमोशन के लिए पहुंचीं. उनके साथ हार्डी संधू और शरद केलकर समेत फिल्म से जुड़े स्टार्स भी नजर आए. इस दौरान कपिल ने सभी स्टार्स के साथ खूब मस्ती की. हालांकि, जब उन्होंने परिणीति के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की तो उन्हें भारी पड़ गया.


कपिल शर्मा ने परिणीति चोपड़ा को कहा ‘दीदी’


वीडियो में देखा जा सकता है कि, कपिल शर्मा परिणीति चोपड़ा का शो में स्वागत करते हैं और उनके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करते हैं. कपिल कहते हैं, “मेरे शो में आपका स्वागत है, मेरे दिल में आपका स्वागत है बेबी.” इतने में परिणीति बताती हैं कि, शो में उनके माता-पिता भी आए हैं. परिणीति कहती हैं, “मैं एक बात सबको बताना चाहती हूं कि आज मेरे मम्मी-पापा आए हुए हैं.” फिर कपिल तुरंत उन्हें दीदी कहने लगते हैं. कपिल कहते हैं, “दीदी कहां दीदी.” सभी हंसने लगते हैं. इसके बाद कपिल शर्मा शरद केलकर के साथ मजाक करते हैं और बाकी सितारों का भी हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है. प्रोमो वीडियो से लगता है कि, इस बार का एपिसोड भी काफी मजेदार होने वाला है.






'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन की शुरुआत 10 सितंबर 2022 से हुई थी. ये शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे सोनी चैनल पर प्रसारित होता है.


यह भी पढ़ें


Aditi Malik Pregnant: दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं मोहित मलिक और अदिति! घर में दोबारा गूंजेंगी किलकारियां


Bigg Boss 16: अर्चना गौतम को धक्का मारने पर शालीन भनोट को मिली ये सजा, साजिद खान ने खोया अपना आपा